एएनएम को दी गई आरएटी किट, थर्मल गन सहित अन्य सामग्री
उपायुक्त सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद, श्री उमा शंकर सिंह ने आज विभिन्न प्रखंडों में ग्रामीणों की जांच करने के लिए एएनएम को टेस्टिंग किट प्रदान की।
किट प्रदान करने के बाद उपायुक्त ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में वैश्विक महामारी की रोकथाम के लिए हर पंचायत में 2 टीम द्वारा जांच अभियान चल रहा है। टीम ए ग्रामीणों की सीनियर एक्यूट रेस्पिरेट्री इनफेक्शन (एसएआरआइ) की जांच करती है जबकि टीम बी आरएटी जांच करती है। जांच करने के लिए थर्मल गन, प्लस ऑक्सीमीटर, आरएटी किट, सैनिटाइजर सहित अन्य आवश्यक सामग्री टीम को प्रदान की गई है।
इस मौके पर उप विकास आयुक्त श्री दशरथ चंद्र दास, सिविल सर्जन डॉ गोपाल दास, गौतम कुमार सिंह, एएनएम संगीता टोपनो, अंशु भारती, जूली सिन्हा, सावित्री देवी उपस्थित थे।