रेड क्राॅस सोसाइटी भवन में 24वें दिन 60 लोगों को कोवैक्सिन दी गई

0

मनीष रंजन की रिपोर्ट

कोरोना संक्रमण काल से गुजर रहे धनबाद में जहाँ संक्रमित मरीजों की संख्या में वृद्धि हो रही है वहीं दूसरी ओर ठीक होने वाले लोगों की संख्या में भी लगातार अच्छी खबर आ रही है। ऐसे में लोगों का वैक्सीनेशन के प्रति जागरूकता देखने को मिल रही है। सभी वैक्सीनेशन केंद्रों में लोगों की भीड़ देखी जा रही है।
आज इसी सिलसिले में धनबाद के भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी में लगातार 24 वें दिन 45 वर्ष से ऊपर वाले लोगों को वैक्सीन दिया गया।
भारतीय रेड क्रॉस के सचिव श्री कौशलेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि सबसे पहले आज प्रातः रेड क्रॉस भवन को पूर्ण रूप से सेनटाइज किया गया। तत्पश्चात वैक्सीनेशन की प्रक्रिया आरंभ की गई।

https://youtu.be/ovT1W8L8_V0


आज पहली डोज लेने वाले 35 लोगों को कोवैक्सीन की दी गई तथा 25 लोगों को कोवैक्सिन की दूसरी डोज लगायी गयी। आज कुल 60 लोगों को टीका लगाया गया। जबकि कई लोग कोविशिल्ड वैक्सीन के लिए निर्धारित अवधि के बढ जाने के बाद वैक्सीन लगने वाले समय के नहीँ आने से लोग वापस चले गए। उन्होंने कहा की कल भी यह कैंप जारी रहेगा।
आज के इस कैंप को सफल बनाने में धनबाद सीएचसी के प्रभारी डॉ सुनील कुमार, डॉ अरूण कुमार सिंह, रेड क्रॉस के सचिव श्री कौशलेंद्र कुमार सिंह, संयुक्त सचिव श्री जितेंद्र अग्रवाल, विशिष्ट कार्यकारिणी सदस्य श्री वाई एन नरूला , रेड क्राॅस सोसाइटी के आजीवन सदस्य लीला माझी, बीरेंद्र कुमार, स्वास्थ्य केंद्र के कपिल , लाल इंद्र कुमार, राहुल,अर्पणा कुमारी, सब्जा कुमारी ,नीलम कुमारी ,सोनम कुमारी ,संगीता टोपनो एवं ज्योति कुमारी का योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed