भारतीय एकता शेर सेना के द्वारा आयोजित रक्तदान कैंप में कई लोगों ने रक्तदान किया
मनीष रंजन की रिपोर्ट
कोरोना संक्रमण काल से गुजर रहे धनबाद में प्रतिदिन संक्रमित मरीजों के साथ-साथ आम मरीजों की संख्या को देखते हुए रक्त की उपलब्धता सुनिश्चित नहीं रहती है। ऐसे में धनबाद की कई सामाजिक संस्थाओं के द्वारा रक्तदान शिविर आयोजित कर कुछ हद तक रक्त की कमी को दूर करने की कोशिश की जा रही है। आज इसी सिलसिले में धनबाद के भारतीय एकता शेर सेना ने चौथा रक्तदान शिविर का आयोजन किया।
शिविर का आयोजन डॉ लाल पैथ लैब, हरि मंदिर रोड,हीरापुर ,धनबाद में किया गया। भारतीय एकता शेर सेना के संस्थापक श्री रंजन गुप्ता ने बताया कि उनकी टीम ने पिछले लॉकडाउन से ही अथक प्रयास कर जरूरतमंदों को भोजन उपलब्ध कराने के साथ साथ समय समय पर रक्तदान शिविर लगाकर ब्लड बैंको को खून उपलब्ध कराया है। भारतीय एकता शेर सेना 24 ×7 जरूरतमंदों के लिए तत्पर रहती है। रक्तदान शिविर में श्री विकास कुमार पाठक,श्री जलेंद्र कुमार राय, डॉ लाल पैथ लैब के श्री बृजेश शर्मा, धनबाद पीएमसीएच ब्लड बैंक के श्री देवेंद्र कुमार , श्री संजीव कुमार,श्री शिव प्रसाद महतो, भारतीय एकता शेर सेना के श्री मृत्युंजय कुमार,श्री श्याम महतो,श्री रवींद्र कुमार सिंह,श्री विक्की सिंह,श्री रंजन प्रसाद, श्री रितेश शर्मा और श्री रौशन प्रताप समेत कई लोग शिविर में सक्रिय थे।