सीबीएसई की तर्ज पर झारखंड की बारहवीं की परीक्षा को रद्द करने की मांग
मनीष रंजन की रिपोर्ट
कोरोना संक्रमण काल से गुजर रहे देश में बच्चों की सुरक्षा हेतु सीबीएसई एवं आइसीएसई कि दसवीं के बाद बारहंवी की परीक्षाओं को स्थगित करने के बाद झारखंड पेरेंट्स एसोसिएशन ने झारखंड के मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन जी से झारखंड एकेडेमिक काउंसिल द्वारा संचालित बारहंवी की परीक्षा को रद्द करने की अपील की है ताकि बच्चों को कोरोना के संक्रमण से बचाया जा सके। यह बात झारखंड पेरेंट्स एसोसिएशन के धनबाद जिला अध्यक्ष कैप्टन प्रदीप मोहन सहाय ने कही। उन्होंने कहा कि आज झारखंड प्रदेश के पदाधिकारी, विभिन्न जिलों के अध्यक्ष एवं अभिभावकों ने गूगल मीट कर चर्चा कर निर्णय लिया।
बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष श्री अजय राय ने की। ऑनलाइन बैठक में उपस्थित झारखंड पेरेंट्स एसोसिएशन के प्रदेश पदाधिकारी, जिला अध्यक्ष और इससे जुड़े हुए तमाम अभिभावकों ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को धन्यवाद दिया और आभार व्यक्त करते हुए कहा है कि श्री मोदी ने अभिभावकों की भावनाओं को देखते हुए 12 वीं की परीक्षा रद्द करने का निर्णय लिया जो स्वागत योग्य है।
आज की बैठक में कैप्टन प्रदीप मोहन सहाय , श्री महेन्द्र राय, श्री रामदीन कुमार , श्री क॔वलजीत सिंह , श्री अभय पांडेय, श्री राजेश कुमार, श्री आलोक गैरा , श्री अजय कुमार पंकज लोहरदगा , श्री रविशंकर राय, श्रीमती आभा वर्मा , श्री रजनीश श्रीवास्तव, डॉ पुस्पा श्रीवास्तव,श्री कुणाल सिंह,श्री दीपक शर्मा , श्री बरुन सिंह, श्री मुकेसधर दुबे, श्री आशीष कुमार, श्री पंकज तिवारी, आरती कुमारी ,पदमिनी कुमारी,विद्यकर कुंवर,सरवरी बेगम,तलत परवीन सहित कई लोग शामिल हुए ।