विश्व पर्यावरण दिवस पर पुराना बाजार चैंबर एवं केयर ग्रुप के द्वारा पौधा रोपण किया गया
मनीष रंजन की रिपोर्ट
इस विश्व पर्यावरण दिवस पर लोगों में पर्यावरण को लेकर जागरूकता कुछ ज्यादा ही नजर आ रही है। इसकी सबसे बड़ी वजह कोरोना संक्रमण में मौतों की एक बहुत बड़ी वज़ह ऑक्सीजन की कमी की थी जो अंधाधुंध पेडो के कटने के कारण प्रकृति में कमी हो गयी है। इसी सिलसिले में धनबाद में भी कई कार्यक्रम हुए।
आज विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पुराना बाजार चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज और केयर ग्रुप धनबाद के संयुक्त तत्वावधान में वृक्षारोपण कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। डीएवी स्कूल रोड में आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि धनबाद एडीएम (लॉ एंडऑर्डर ) श्री चंदन कुमार ,धनबाद के प्रतिष्ठित चिकित्सक डॉ निर्मल डोलिया, डॉ सतीश चंद्र एवं प्रसिद्ध समाजसेवी श्री अशोक खेतान जी उपस्थित थे।
आज के इस पौधारोपण कार्यक्रम के बाद पुराना बाजार चैंबर ऑफ काॅमर्स एवं केयर ग्रुप धनबाद की टीम के द्वारा गोविंदपुर स्थित लालमणि वृद्धा आश्रम में जाकर 15 दिनों का सूखा राशन दिया गया। यह जानकारी पुराना बाजार चैंबर के सचिव एवं केयर ग्रुप के श्री श्रीकांत अग्रवाल ने बताया कि आज के इस कार्यक्रम के द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस पर समाज को एक सकारात्मक संदेश देने की एक छोटी सी पहल की गई है।
आज के इस कार्यक्रम को सफल बनाने मे पुराना बाजार चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष तथा जिला महासचिव श्री अजय नारायण लाल ,सचिव श्रीकांत अग्रवाल ,कोषाध्यक्ष श्री नौशाद आलम ,उपाध्यक्ष श्री खुर्शीद जमाल ,सह सचिव श्री संजय सरावगी,श्री विकास रिटोलिया, संरक्षक श्री ज्ञानदेव अग्रवाल ,श्री शरद सांवडिया ,श्री राजीव अग्रवाल ,श्री नितेश अग्रवाल,श्री विक्रम अग्रवाल,श्री शुभम मोदी,श्री भावेश राठौड़, श्री मनीष अग्रवाल,श्री सुनील सिंघानिया, डॉ रोहित साव , श्री सुशील सांवडिया का सराहनीय योगदान रहा।