श्मशान घाट पर अपशिष्ट पदार्थ के लिए मशीन लगाने हेतु नगर आयुक्त को पत्र
मनीष रंजन की रिपोर्ट
धनबाद जो देश की कोयला राजधानी के रूप में मशहूर है तो स्वाभाविक है कि प्रदूषण भी चरम पर होगा। जी हाँ, देश के सबसे ज्यादा प्रदुषित शहरों में से एक है। सरकार इस पर करोड़ों रूपये खर्च करती है उसके बावजूद यहाँ प्रदूषण का स्तर काफी ऊंचा होता है। ऐसे में श्मशान घाटों पर होने वाली अपशिष्ट कचड़े को निष्पादन करने के लिए मशीन को लगाकर वायु प्रदूषण एवं जल प्रदूषण को रोका जा सकता है। आज इसी सिलसिले में धनबाद के सामाजिक कार्यकर्ता एवं केन्द्रीय उपाध्यक्ष मानव अधिकार अपराध एवं भ्रष्टाचार विरोधी संगठन के कुमार मधुरेन्द सिंह ने धनबाद के नगर आयुक्त को पत्र लिखकर ईमेल किया है जिसमें उन्होंने जमशेदपुर के विधायक श्री सरयू राय के द्वारा जमशेदपुर के एक श्मशान घाट पर अपशिष्ट करने वाली मशीन की ओर ध्यान आकृष्ट करते हुए कहा है कि धनबाद के श्मशान घाट पर भी ऐसे मशीन को लगाने की आवश्यकता है। उन्होंने नगर आयुक्त से कहा है कि जरूरत पड़ी तो आप स्थानीय जन प्रतिनिधियों सांसद, विधायक निधि ,बीसीसीएल के सीएमडी, जिला परिषद के अध्यक्ष से विभिन्न घाटों पर वैसे मशीन को लगाने की पहल की जा सकती है। श्मशान घाटो पर होने वाले प्रदूषण की कमी होने से धनबाद में प्रदूषण की कमी होगी और कोयला राजधानी में लोगों को भी कम प्रदूषण से कई तरह की सांस की बिमारियों से ग्रसित लोगों को राहत मिलेगी।
उन्होंने इसकी प्रति धनबाद के सांसद, बीसीसीएल के सीएमडी, स्थानीय विधायक, उपायुक्त, धनबाद, जिला परिषद अध्यक्ष, उप विकास आयुक्त को उनके संज्ञान लेने हेतु दी है।