18+ वाले युवा कोवैक्सिन की दूसरी डोज लगवाने के लिए बेहाल
मनीष रंजन की रिपोर्ट
झारखंड सरकार के द्वारा 18+ के लोगों के लिए वैक्सीनेशन की शुरुआत 14-05-2021 को की गई थी। 14-05-2021 को धनबाद के युवाओं ने कोवैक्सिन की प्रथम डोज लेने वालों की दूसरी डोज की तिथि 11-05-2021 से शुरू हो गयी है और अगले चार पांच दिनों में निर्धारित समय 42 दिन भी खत्म हो जायेगी। अभी तक दूसरे डोज लेनेवाले लोगों को वैक्सीनेशन की सुविधा नहीं मिल रही है।
आज इसी सिलसिले में धनबाद के सामाजिक कार्यकर्ता एवं केन्द्रीय उपाध्यक्ष मानव अधिकार अपराध एवं भ्रष्टाचार विरोधी संगठन के कुमार मधुरेन्द सिंह ने धनबाद के उप विकास आयुक्त सह जिला वैक्सीनेशन अधिकारी को पत्र लिखा है जिसमें उन्होंने कोवैक्सिन लेने वाले युवाओं को दूसरे डोज की उपलब्धता सुनिश्चित कराने की मांग की है। उन्होंने वैक्सीन की दूसरी डोज लेने वालों के लिए बगैर बुकिंग के उपलब्ध सेंटरों में जाकर प्राथमिकता के तौर पर सुविधा उपलब्ध कराने के लिए तत्काल व्यवस्था कराने की अपील की है। उन्होंने यह भी कहा कि इस संबंध में दैनिक अखबार के माध्यम से भी आम जनमानस 18 से 44 वर्ष के उम्र के पुरुष और महिलाओं को जानकारी उपलब्ध कराई जाए कि सभी अपनी निश्चित अवधि 42 दिन के अंदर वैक्सीन की दूसरी डोज ले सके।