स्कूल संचालकों के मनमानी पूर्ण रवैये को लेकर मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री एवं उपायुक्त को ट्वीट
मनीष रंजन की रिपोर्ट
कोरोना संक्रमण काल से गुजर रहे धनबाद के स्कूलों में बच्चों को मासिक फीस नहीं जमा करने पर बच्चों को सोशल मीडिया से हटा देने की शिकायत दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। कोरोना काल में कई अभिभावकों द्वारा मासिक फीस आर्थिक तंगी की वजह से देने में अक्षम हो रहे हैं। ऐसे में स्कूल संचालकों के तरफ से उनके बच्चों का नाम हटाकर उनकी परीक्षा भी नहीं ली जा रही है जिससे बच्चों के दूसरे कक्षा में उत्तीर्ण होने की संभावना नहीं रहेगी। इससे बच्चों की मानसिकता पर गहरा प्रभाव पड़ेगा।
इसलिए सरकार स्कूल प्रबंधन पर मानवीय संवेदना को देखते हुए अभिभावकों को थोड़ी राहत देने का आदेश निर्गत करे।
आज इसी सिलसिले में झारखंड अभिभावक महासंघ के अध्यक्ष श्री पप्पू सिंह ने मुख्यमंत्री, झारखंड, शिक्षा मंत्री,झारखंड एवं धनबाद के उपायुक्त को ट्वीट कर स्कूल संचालकों के क्रियाकलापों की ओर इंगित किया है तथा धनबाद के स्कूलों द्वारा किये गए खबर को टैग किया है।