झारखंड अभिभावक संघ के तरफ से एक सप्ताह का चरणबद्ध कार्यक्रम
मनीष रंजन की रिपोर्ट
कोरोना संक्रमण काल में अभिभावकों की परेशानी को देखते हुए झारखंड अभिभावक संघ के द्वारा झारखंड के सभी जिलों में निजी स्कूलों के मनमानी के विरोध में तथा शिक्षा अधिनियम 2017 के तहत धनबाद जिला के सभी निजी स्कूलों में फीस निर्धारण समिति के गठन हेतु सात सूत्री कार्यक्रम की शुरुआत करने का निर्णय लिया है।
इस अभियान के तहत धनबाद जिला में 01 जुलाई से 07 जुलाई तक विभिन्न कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की गई है। आज इस विस्तृत कार्यक्रम की जानकारी झारखंड अभिभावक संघ के धनबाद जिला अध्यक्ष कैप्टन प्रदीप मोहन सहाय ने दी ।
1: 01-07-202 को जिले के उपायुक्त कार्यालय के समक्ष मौन प्रदर्शन सुबह 11:00 बजे से
2: 02-07-2021 जुलाई को स्कूलों के समक्ष मौन प्रदर्शन सुबह 9:00 बजे से
3: 03-07-202 को समर्थन की आशा में स्थानीय जन प्रतिनिधियों के समक्ष मौन प्रदर्शन सुबह 9:00 बजे से
4: 04-07-2021चार को मीडिया से सहयोग के लिए मौन आग्रह कार्यक्रम सुबह 10:00 बजे से
5: 05-07-2021 को निजी स्कूलों की मनमानी के खिलाफ प्रमुख चौक-चौराहों पर मौन प्रदर्शन सुबह 11:00 बजे से
6: 06-07-2021 को डिजिटल तरीकों से प्रदर्शन (ट्वीटर/सोशल मीडिया)
7: 07-07-2021 को एक लाख पोस्ट कार्ड झारखंड की माननीय राज्यपाल को भेजा जायेगा।
उन्होंने बताया कि झारखंड अभिभावक संघ उपरोक्त कार्यक्रम को कोविड 19 के तहत सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का अनुपालन करते हुए कार्यक्रम करेगी तथा ज्यादा से ज्यादा पांच लोग मौजूद रहेंगे।