पहला कदम स्कूल परिवार ने डाॅक्टरों एवं सीए को सम्मानित किया
मनीष रंजन की रिपोर्ट
धनबाद के दिव्यांग बच्चों का स्वर्ग कहे जाने वाले स्कूल पहला कदम,जगजीवन नगर जो नारायणी चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित है,अपने अच्छे संचालन के साथ पूरे झारखंड में मशहूर है। आज डाॅक्टर्स डे एवं सीए डे के अवसर पर धनबाद के डाॅक्टर एवं चार्टर्ड एकाउंटेंट को सम्मानित किया गया। पहला कदम स्कूल की संचालिका श्रीमती अनिता अग्रवाल ने बताया कि डॉक्टर तथा सीए दोनों ही अपने अपने क्षेत्र में समाज के बड़े स्तम्भ माने जाते हैं। जहाँ डॉक्टर समाज और समाज के व्यक्तियों के स्वास्थ्य की चिंता करते है वही चार्टेड एकाउंटेंट समाज के आर्थिक स्वास्थ्य की जिम्मेदारी लेते है। आज विशेष दिवस के विशेष कार्यक्रम का उद्धघाटन धनबाद के सिविल सर्जन डाॅ गोपाल दास, कोविड के जिला नोडल पदाधिकारी डॉ राज कुमार सिंह, धनबाद रेल मंडल अस्पताल की डॉ आद्या पाण्डेय, डॉ अलका सिंह, डॉ निखिल ड्रोलिया, सीए श्री मयंक अग्रवाल ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर एवं केक काटकर किया। क जी का आगमन हुआ। संचालिका श्रीमती अनिता अग्रवाल ने सभी अतिथियों को शॉल ओढा कर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि चिकित्सक धरती पर भगवान का रूप है जो कि जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे मरीजो का इलाज कर उन्हें जीवनदान देते है। पहला कदम में कोरोनकाल में मरीजो के इलाज के दौरान मृत डॉक्टरों की याद में दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि दी गई। सभी अतिथियों ने पहला कदम स्कूल के दिव्यांग बच्चों का साथ व सहयोग देने का वादा किया। पहला कदम स्कूल परिवार ने सभी अतिथियों का सहृदय आभार प्रकट किया।