मंडल रेलवे अस्पताल एवं डीवीसी पंचेत हॉस्पिटल स्थित डेडिकेटेड कोविड केयर केंद्र/अस्पताल रहेंगे 3 जुलाई 2021 से स्थगित
उपायुक्त सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद, श्री उमाशंकर सिंह के निर्देश पर मंडल रेलवे अस्पताल, धनबाद एवं डीवीसी पंचेत हॉस्पिटल, धनबाद स्थित डेडिकेटेड कोविड केयर केंद्र/अस्पताल को 3 जुलाई 2021 से तात्कालिक रूप से स्थगित करने का निर्णय लिया गया है।
इस संबंध में उपायुक्त ने बताया कि जिला अंतर्गत कोरोना संक्रमित मरीजों के उचित स्वास्थ्य प्रबंधन हेतु विभिन्न डेडीकेटेड कोविड केयर सेंटर/अस्पताल का क्रियान्वयन जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद द्वारा किया जा रहा है।
विगत दिनों में संक्रमित मरीजों की संख्या में कमी को देखते हुए मंडल रेलवे अस्पताल, धनबाद एवं डीवीसी पंचेत हॉस्पिटल, धनबाद स्थित डेडिकेटेड कोविड केयर केंद्र/अस्पताल को 3 जुलाई 2021 से तात्कालिक रूप से स्थगित करने का निर्णय लिया गया है।
उन्होंने बताया कि उक्त कोविड केयर केंद्र/अस्पताल में कार्यरत सभी चिकित्सक एवं चिकित्सा कर्मियों को अपने मूल स्थान पर अपना योगदान देने का निर्देश दिया गया है। साथ ही भविष्य में आवश्यकतानुसार पुनः उन्हें अपनी सेवा योगदान देने हेतु तत्पर रहने का निर्देश दिया गया है।
उपायुक्त ने बताया कि दोनों कोविड केयर केंद्र/अस्पताल के प्रशासनिक एवं मेडिकल नोडल पदाधिकारियों को संस्थान अंतर्गत संक्रमित मरीजों के उपचार हेतु अधिष्ठापित सामग्रियों के रखरखाव के लिए आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है। ताकि भविष्य में आवश्यकता के आलोक में पुनः डेडिकेटेड कोविड हेल्थ केयर सेंटर/अस्पताल को त्वरित क्रियान्वित किया जा सके।