बाजार समिति प्रांगण का चुनाव कार्यों के लिए इस्तेमाल नहीं करने के लिए मुख्यमंत्री को ट्वीट
मनीष रंजन की रिपोर्ट
झारखंड सरकार के द्वारा नगर निगम के चुनाव की सुगबुगाहट के बीच धनबाद प्रशासन मतपेटियों के रख रखाव एवं मतगणना केंद्र हेतु कृषि बाजार समिति के प्रांगण को चुनने से धनबाद की एक मात्र अनाज एवं फल की थोक मंडी बंद हो जायेगी जिससे धनबाद जिले में आवश्यक वस्तुओं की कमी हो जायेगी। 2019 के विधानसभा चुनाव में टुकानों को बंद कर स्ट्रांग रूम बनाने से धनबाद में काफी दिक्कत हुई थी। जिला चैंबर के तरफ से उस वक्त आपत्ति भी दर्ज की गई थी। उस समय तत्कालिक उपायुक्त श्री अमित कुमार जी ने आश्वासन दिया था कि अगली बार से ध्यान रखा जायेगा। लेकिन इस बार फिर से उस जगह को स्ट्रांग रूम बनाने की घोषणा प्रशासन के तरफ से की जा चुकी है। बाजार समिति चैंबर एवं जिला चैंबर की टीम उपायुक्त श्री उमा शंकर सिंह जी को ज्ञापन देकर अपनी बातों को रखा है लेकिन अभी तक प्रशासन के तरफ से सकारात्मक जवाब नहीं आया है।
धनबाद में स्ट्रांग रूम बनाने के लिए कई ऐसी जगह है जो सुरक्षा की दृष्टि से भी उपयुक्त है।
आखिर इसी सिलसिले को लेकर बरवड्डा चैंबर के सचिव श्री पप्पू सिंह ने झारखंड के मुख्यमंत्री एवं धनबाद के उपायुक्त को ट्वीट कर बाजार समिति प्रांगण को चुनाव कार्यों के लिए इस्तेमाल नहीं करने की अपील की है। उन्होंने विकल्प के रूप में धनबाद के कोरोना काल में बंद पड़े स्कूल भवनों एवं काॅलेजों के भवनों के इस्तेमाल करने की वकालत की है।