झारखंड अभिभावक संघ के सात वार सात गुहार के अंतर्गत पांचवें दिन रणधीर वर्मा चौक पर मौन प्रदर्शन किया गया
मनीष रंजन की रिपोर्ट
झारखंड अभिभावक संघ के तरफ से चलाये जा रहे अभियान सात वार -सात गुहार के अंतर्गत पांचवें दिन आज शहर के रणधीर वर्मा चौक पर हाथों में प्लेकार्ड लिए हुए मौन प्रदर्शन किया। आम जनमानस को बताने के लिए रणधीर वर्मा चौक पर किये गये प्रदर्शन से कई लोग रूबरू हुए। झारखंड अभिभावक संघ के जिला अध्यक्ष कैप्टन प्रदीप मोहन सहाय ने बताया कि पिछले चार दिनों से लगातार चल रहे अभियान से सरकार को मजबूत संदेश गया है। उन्होंने झारखंड अभिभावक संघ के तरफ से इन बातों को मानने की अपील की है
- झारखंड शिक्षा न्यायाधिकरण संशोधन अधिनियम – 2017 को राज्य के हर जिले में प्रभावी बनाया जाए।
- किसी भी स्कूल के द्वारा बच्चों को फ़ीस के एवज में ऑनलाइन पढ़ाई से वंचित करना अनैतिक एवं स्कूल मैनेजमेंट की मानसिक दिवालियापन को दर्शाता है जिस पर रोक लगनी चाहिए।
- झारखंड सरकार का आदेश जो पिछले साल पत्रांक संख्या 13/वी 12-55/2019 दिनांक 25/06/2020 को निकाला गया था, वह आज भी प्रभावी है। उक्त आदेश के अनुसार निजी स्कूल ट्यूशन फीस के अलावा अन्य मद में फीस नहीं ले सकता। इसको राज्य सरकार कड़ाई से लागू करे।
- सभी संबद्धता प्राप्त स्कूलों के पिछले पांच साल के आय-व्यय (ऑडिट रिपोर्ट) ब्यौरा की समीक्षा सरकार कराए ताकि आर्थिक रूप से कमजोर स्कूल को सहयोग सरकार करे। इससे वहां काम करने वाले शिक्षक- शिक्षकेतर कर्मचारियों को भी वेतन मिल सके और अतिरिक्त कोष में चलने वाले स्कूल जिन के विभिन्न अकाउंट में आज भी करोड़ों रुपए फिक्सड डिपाजिट हैं वैसे स्कूलों के ऊपर विभिन्न मदों में लिए जाने वाले शुल्क पर लगाम लगाया जाए।
- केंद्र एवं राज्य सरकार के द्वारा लीज पर उपलब्ध कराए गए जमीन पर खुले स्कूलों को ट्यूशन फीस के अलावे विभिन्न मदों में लिए जाने वाले शुल्क पर रोक लगाए जाने को लेकर राज्य सरकार हस्तक्षेप करे।
झारखंड अभिभावक संघ के जिला अध्यक्ष कैप्टन प्रदीप मोहन सहाय ने सरकार से आग्रह किया है कि समय रहते राज्य सरकार इस पर हस्तक्षेप करे और पूरे मामले को संज्ञान में ले ताकि राज्य के लाखों पीड़ित अभिभावकों को न्याय मिल सके। साथ ही जिन स्कूलों ने विभिन्न मदों में फीस वसूली है या अभी भी वसूल रहे हैं उनके पिछले पांच साल के आय-व्यय के ब्योरे की जांच सरकार कराए ताकि उनके मन माने पन पर रोक लग सके।
आज के कार्यक्रम में श्री प्रेम सहाय, श्री रामजी सहाय, श्री गौतम त्यागी, श्री मनोज सिन्हा, श्री कुणाल कुमार एवं श्री विजय सिन्हा उपस्थित थे।