बच्चों के वैक्सीनेशन के लिए प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर ईमेल
मनीष रंजन की रिपोर्ट
देश में जहां एक ओर कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार कमी हो रही है और अगर लोगों द्वारा सावधानी बरती जाए और वैक्सीनेशन की गति तेज हो तो कोरोना की तीसरी लहर को रोका जा सकता है। सरकार ने भी ग्यारहवीं बारहवीं की कक्षाओं को खोलने की अनुमति देनी शुरू की है। ऐसे में 18 वर्ष से नीचे के बच्चों को ट्रायल के बाद वैक्सीनेशन की शुरुआत जल्द से जल्द करने की जरूरत है। आज इसी संदर्भ में धनबाद के सामाजिक कार्यकर्ता और झारखंड अभिभावक महासंघ के उपाध्यक्ष कुमार मधुरेंद्र सिंह ने देश के प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी को पत्र लिखकर ईमेल किया है जिसमें उन्होंने सभी बच्चों को वैक्सीनेशन की समुचित व्यवस्था सरकार स्कूलों में करे और मुफ्त में हो। उन्होंने एक सुझाव देते हुए कहा है कि सीबीएसई या आईसीएसई स्कूल में कैंप लगाकर या वो सरकारी है या प्राइवेट वहीं वैक्सीनेशन किया जाए और स्कूल कोई अतिरिक्त चार्ज ना करें क्योंकि कोरोनावायरस काल में कोई भी अभिभावक रूपए देने में सक्षम नहीं है। पहले दौर में 11 से 17 वर्ष वाले बच्चे को स्कूल में ही कैंप लगाकर वैक्सीन देने का विचार करें।
उन्होंने इस की प्रति मुख्यमंत्री, झारखंड, स्वास्थ्य मंत्री, झारखंड, प्रधान सचिव, स्वास्थ्य विभाग झारखंड,वैक्सीनेशन इंचार्ज, झारखंड,उपायुक्त,धनबाद, उपविकास आयुक्त, धनबाद, धनबाद जिला आरसीएचओ डाॅ विकास राणा जी को भी दी है।