आजसू धनबाद महानगर अध्यक्ष के रूप में श्री पप्पू सिंह पुन: अध्यक्ष चुने गए

0

मनीष रंजन की रिपोर्ट आज दिनाँक 15-07-2021 को धनबाद विधानसभा के अन्तर्गत आजसू महानगर कमिटी का सम्मेलन तथा चुनाव मटकुरिया स्थित जेड स्क्वायर अपार्टमेंट के प्रांगण में हुई जिसकी अध्यक्षता पुर्व नगर अध्यक्ष जितू पासवान ने किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर केंद्रीय सदस्य सह चुनाव प्रभारी श्री हलधर महतो मौजूद थे। इस सम्मेलन में सर्वसम्मति से अध्यक्ष,महासचिव सहित कई पदों पर निर्विरोध चुने गए ।वर्तमान महानगर अध्यक्ष श्री पप्पू सिंह फिर से अध्यक्ष चुने गए जबकि श्री दिलीप सिंह,महासचिव। श्री संतोष पासवान को महानगर उपाध्यक्ष बनाया गया। नगर कमिटी में जितू पासवान, नगर अध्यक्ष, श्री शत्रुघन राम, नगर उपाध्यक्ष श्री छोटे सिन्हा, सचिव श्री इजराइल अंसारी ,नगर अध्यक्ष जबकि अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ महिला मोर्चा नगर कमिटी में श्रीमती मीना सिंह ,अध्यक्ष, श्रीमती मालती देवी ,सचिव चुनी गई। चुनाव प्रभारी श्री हलधर महतो ने कहा कि पंद्रह दिनों के अन्दर पूरे प्रखण्ड कमिटी का विस्तार के साथ साथ प्रखण्ड के सभी बीस पंचायतों का गठन और सभी अनुषंगी इकाई का पुनर्गठन करने की जरूरत है। केंद्रीय अध्यक्ष श्री सुदेश कुमार महतो जी के आदेशानुसार आठ अगस्त 2021 से हर प्रखंड में सामाजिक न्याय मार्च की शुरुआत की जाएगी एवं 09 अगस्त 2021 को आदिवासी क्रान्ति दिवस के रूप में मनाया जाएगा।साथ ही सदस्यता अभियान का पुनः आरम्भ करने पर जोर दिया। प्रखण्डों में सौ सक्रिय सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा गया है। इस कोरोना महामारी में छोड़ गए हमारे अपने को जो झारखण्ड सरकार ने मुवावजे की घोषणा की थी उसे दिलाने के लिए आजसू पार्टी पंचायत स्तर पर मृत परिवार से मिलकर फार्म भरवाकर डाटा इकट्ठा कर सरकार से मुवावजा दिलवाने का काम करेगी।आजसू पार्टी के कार्यकर्ता सरकार से आरक्षण ,स्थानीय नीति,बेरोजगारी, शिक्षा और राज्य के संसाधनों के दोहन के खिलाफ आंदोलन करेंगे । इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित सर्वश्री बंसराज कुशवाहा, लखन राम राजकुमार रजवार अमर पासवान, विनोद पासवान, पवन शर्मा, संतोष महतो, दीपू विश्वकर्मा, राजेश महतो, रोहित पासवान, राकेश दुबे, अंजनी कुमार, अजय महतो, प्रभाकर ओझा, कल्याण राय, संजय झा, सपन, बैजनाथ कुमार, बबलू पासवान, शशि पासवान, राज सूरज पासवान एवं सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed