पहला कदम स्कूल में अभिभावकों के साथ चर्चा कार्यक्रम
मनीष रंजन की रिपोर्ट
आज दिनांक 02-08-2021 सोमवार को दिव्यांग बच्चों के विशेष स्कूल पहला कदम,जगजीवन नगर में एक दिवसीय अभिभावक जागरूकता सेमिनार आयोजित किया गया। सभी बच्चों के अभिभावक सेमिनार में शामिल हुए। आज के इस सेमिनार का मुख्य मुद्दा अभिभावकों को सरकार की ओर से दिव्यांग बच्चों के लिए बनाए जानेवाले सर्टीफिकेट्स तथा स्कूल की ओर से ऑनलाइन क्लासेस की सुविधा से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करना था। पहला कदम स्कूल की संचालिका श्रीमती अनिता अग्रवाल ने कहा कि जिन बच्चो के सर्टीफिकेट रेलवे कंसेशन, यूडीआईडी कार्ड, लीगल गार्जियनशिप इत्यादि नहीं बन पाए हैं उनके सर्टिफिकेट्स पहला कदम स्कूल की ओर से बनवाए जाएंगे। जिससे इन बच्चों को सरकारी लाभ मिलना प्रारंभ हो जाए। समय समय पर इस प्रकार के आयोजन सेअभिभावकों में जागरूकता लाना पहला कदम का मुख्य उद्देश्य है। जो बच्चे ऑनलाइन क्लासेस की सुविधा का लाभ नही ले पा रहे हैं उनको क्लासेस में शामिल किया गया।
आज बच्चों तथा अभिभावकों के लिए खेल तथा अल्पाहार की भी समुचित व्यवस्था की गई। पहला कदम के प्रयासों को सफल बनाने हेतु संस्थापिका श्रीमती अनीता अग्रवाल ने अभिभावकों, मीडिया, समाज को तथा अपनी टीम का धन्यवाद किया। उन्होने कहा कि अब वह दिन दूर नहीं जब पहला कदम अपने लक्ष्य को पूरा कर इन बच्चों का भविष्य उज्जवल बनाने में पूरी तरह से सफल होगा।