बच्चों एवं शिक्षकों को स्कूलों में कोरोना जांच कराने के लिए जिला नोडल पदाधिकारी को पत्र
मनीष रंजन की रिपोर्ट
एक तरफ स्कूलों में नवीं कक्षा से बारहवीं कक्षा के बच्चों की कक्षाओं को ऑफलाइन कर स्कूल में बुलाया जा रहा है वहीं रांची के स्कूलों के बच्चों के कोरोना जांच करने पर चार बच्चे कोरोना संक्रमित पाये गये जिससे राज्य के अभिभावकों में एक अनजाने से भय ने जगह बनाना शुरू कर दिया है। आज इसी भय को देखते हुए धनबाद के सामाजिक कार्यकर्त्ता और झारखंड अभिभावक महासंघ के उपाध्यक्ष कुमार मधुरेंद्र सिंह ने धनबाद के कोविड के नोडल पदाधिकारी डाॅ राजकुमार सिंह को पत्र लिखकर ईमेल किया है जिसमें उन्होंने सभी स्कूलों के विधालय आने वाले छात्रों एवं शिक्षकों के कोविड जांच कराने के लिए टीम भेजने की अपील की है। उन्होंने ऑनलाइन क्लासेस को भी जारी रखने की अपील की है।
कुमार मधुरेंद्र सिंह ने इस संदर्भ में उपायुक्त, धनबाद से भी बातें की है तथा जिला शिक्षा अधीक्षक एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी को भी फोन से अवगत कराया है।
उन्होंने पत्र की प्रति उपायुक्त, धनबाद को भी दी है।