ट्वीटर से जानकारी मिलने के बाद उपायुक्त के निर्देश पर दिव्यांग को उपलब्ध कराई गई ट्राईसाईकिल
मंगलवार को चिरकुंडा के शाही मोहल्ला की दिव्यांग अलका खातून को बाल विकास परियोजना पदाधिकारी के कार्यालय, निरसा द्वारा ट्राईसाईकिल उपलब्ध कराया गया।
इस संबंध में बाल विकास परियोजना पदाधिकारी निरसा सह अंचलाधिकारी निरसा ने बताया कि उपायुक्त को ट्विटर के माध्यम से अलका खातून के बारे में जानकारी मिली थी। वह हाथ, पैर व घुटनों के बल रेंगती हुई किसी तरह से चल फिर रही थी। इसके बाद उपायुक्त ने उन्हें शीघ्र ट्राई साईकिल उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।
इसके बाद मंगलवार को अलका खातून को बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, निरसा के कार्यालय द्वारा एक ट्राईसाईकिल उपलब्ध कराई गई। ताकि वह ट्राई साइकिल की मदद से आसानी से आवागमन कर सके।
मौके पर बाल विकास परियोजना पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी, निरसा सहित अन्य कर्मी उपस्थित रहे।