हाउसिंग बोर्ड काॅलोनी के क्षतिग्रस्त जलमीनार को जमींदोज करने के लिए कार्यपालक अभियंता को पत्र तथा ईमेल

0

मनीष रंजन की रिपोर्ट

धनबाद के हाउसिंग कॉलोनी में दो जलमीनार काफी दिनों से क्षतिग्रस्त स्थिति में है जिसकी मरम्मत के लिए धनबाद के सामाजिक कार्यकर्त्ता एवं लोकहक मानव सेवा काउंसिल के केंद्रीय उपाध्यक्ष कुमार मधुरेंद्र सिंह ने धनबाद के उपायुक्त को दिनांक 19-10-2020 को ट्वीट कर एवं पत्र लिखकर जानकारी दी थी पर अभी भी एक वर्ष बितने के करीब के बावजूद उस जलमीनार की मरम्मत नहीं करायी गई है। यह जलमीनार होटल सम्राट के बगल में एवं दूसरा एलआइजी के कार्नर में है।
आज एक बार फिर से कुमार मधुरेंद्र सिंह ने राज्य आवास बोर्ड के कार्यपालक अभियंता को पत्र लिखकर ईमेल कर जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि इतने क्षतिग्रस्त जलमीनार के प्रति हाउसिंग बोर्ड अनभिज्ञ बना हुआ है जबकि घनी आबादी वाला यह क्षेत्र कभी भी बड़े हादसे का गवाह बन सकता है। उन्होंने जल्द से जल्द इस क्षतिग्रस्त जलमीनार को जमींदोज करवाने के लिए पहल करने की अपील की है।

उन्होंने पत्र की प्रति उपायुक्त, धनबाद, नगर आयुक्त, धनबाद, सहायक अभियंता, पीएचईडी को आवश्यक कार्रवाई करने के लिए दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *