धनबाद नगर निगम की उदासीनता से सडकों पर बढता सांड का आतंक, कईयों की गई है जान
मनीष रंजन की रिपोर्ट
धनबाद शहर के मार्केट क्षेत्र हो या शहर के मुहल्ले, सांड ने अपना आतंक फैला रखा है। यहां हर दिन किसी न किसी को सांड अपना शिकार बना रहा है। सड़कों पर चलते हुए वह हर व्यक्ति एवं औरतों पर आक्रामक हो रहा है तथा व्यापार करने वाले लोगों के ठेले एवं दुकान के सामानों को उलट दे रहा है जिससे आर्थिक नुकसान भी उठाना पड़ रहा है। धनबाद नगर निगम इस तरह के कृत्य से वाकिफ रहने के बावजूद कोई कदम नहीं उठा रही है।
आज ऐसी ही एक घटना हीरापुर के जेसी मल्लिक रोड के डाॅ डी पी मुखर्जी के घर के पास घटी जब एक सांड ने लगभग चालीस पैंतालीस वर्ष की एक महिला को लगभग तीन फीट ऊपर उठाकर पटक दिया। लोगों के हस्तक्षेप करने के बाद उसे भगाया गया एवं महिला को बचाया जा सका। ज्ञात हो कि पिछले तीन महीने में तीन लोगों की मौत सांड के द्वारा मारने से हुई है। स्थानीय लोगों में धनबाद नगर निगम प्रशासन के प्रति घोर नाराजगी है।