वार्ड नंबर 21 के मुहल्ले जलमग्न, स्थानीय निवर्तमान पार्षद के प्रति भेदभाव का आरोप

0

मनीष रंजन की रिपोर्ट

धनबाद शहर की कालोनियां के सड़कों एवं नालियों की स्थिति कितनी सुदृढ है यह बरसात की छोटी सी झलक में दिखने लगती है। ऐसी ही एक झलक शहर के पाॅश इलाकों में सुमार धैया इलाका है जो वार्ड नंबर 21 के अंतर्गत आता है जिसके चलनिया टांड मुहल्ले में न सड़क है और न पानी के निकासी का कोई इंतजाम है। धनबाद के युवा सामाजिक कार्यकर्त्ता एवं आजसू महानगर अध्यक्ष श्री पप्पू सिंह ने बताया कि यहां के जनप्रतिनिधि की चेतना अब शून्य हो गई है । इनका इस छेत्र में आगमन सिर्फ चुनाव के पहले ही होता है। चुनाव जीतने के बाद ये लोग मिस्टर इंडिया की तरह ही गायब हो जाते हैं। यह जलमग्न क्षेत्र धैया खटाल से चंचनी कॉलोनी के बीच का है।लगभग आधा किलोमीटर तक थोड़ी देर की जलावृष्टि में ये रोड जलमग्न हो जाता है। रोड के दोनो तरफ कई घर और अपार्टमेंट है लेकिन यहां के लोगो की सुधि लेनेवाला कोई नही है। उन्होंने यह भी कहा कि स्थानीय पार्षद अपने समर्थकों के घरों के पास ही स्ट्रीट लाइट को लगवाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *