भारतीय एकता शेर सेना के जागृति मंदिर कैंप में 300 लोगों को कोविशिलड वैक्सीन लगायी गई
मनीष रंजन की रिपोर्ट
समाजसेवी संस्था भारतीय एकता शेर सेना,धनबाद अपने सामाजिक दायित्व को पिछले वर्ष के कोरोना काल से लगातार भली भांति निभा रही है। आज दिनांक 01-10-2010 को उन्होंने अपने सामाजिक दायित्व को निभाने के साथ साथ कोरोना संक्रमण काल से गुजर रहे धनबाद में कोरोना से बचाव के लिए किये जा रहे टीकाकरण कैंप का आयोजन श्मशान रोड, हीरापुर के जागृति मंदिर परिसर के सामुदायिक भवन में किया। यह कैंप धनबाद के स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से लगाया गया। कैंप में तीन सौ लोगों को कोविशिलड वैक्सीन लगायी गई।
आज इस कैंप को सफल बनाने के लिए संस्था के संस्थापक श्री रंजन गुप्ता, श्री मृत्युंजय कुमार, श्री श्याम महतो,श्री नितीश कुमार, श्री अमित कुमार, श्री निरंजन कुमार एवं स्वास्थ्य विभाग के श्री उज्जवल प्रजापति, श्रीमती विभा देवी एवं विनिता कुमारी उपस्थित थे।