जिला चैंबर के प्रतिनिधिमंडल ने झारखंड प्रोफेशनल टैक्स को लेकर वाणिज्य कर संयुक्त उपायुक्त से मुलाकात की
मनीष रंजन की रिपोर्ट
झारखंड प्रोफेशनल टैक्स के संदर्भ में फेडरेशन ऑफ धनबाद जिला चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष श्री चेतन प्रकाश गोयनका जी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने धनबाद के वाणिज्य कर एवं जीएसटी के संयुक्त आयुक्त श्री सदय कुमार से मुलाकात की। झारखंड प्रोफेशनल टैक्स को कड़ाई से लागू करने के लिए कल से विशेष अभियान भी चलाया जायेगा। उन्होंने चैंबर के पदाधिकारियों से अपने अपने क्षेत्रों में विशेष कैंप लगाने का आग्रह किया ताकि सभी व्यापारी इसे समझते हुए इस टैक्स को दें । चैंबर अध्यक्ष ने वाणिज्य कर आयुक्त से इस विशेष कैंप में जीएसटी से संबंधित अन्य समस्याओ के भी निष्पादन करने के लिए भी समय देने का आग्रह किया। झारखंड प्रोफेशनल टैक्स के लिए लगाये जाने वाले कैंप की शुरुआत दिनांक 10-12-2021 से की जायेगी।
आज के इस विशेष प्रतिनिधिमंडल में जिला चैंबर के अध्यक्ष श्री चेतन गोयनका,बैंक मोड चैंबर के अध्यक्ष श्री प्रभात सुरोलिया,सचिव श्री प्रमोद गोयल, श्री लोकेश अग्रवाल, श्री विकाश झाझरिया, धनबाद चैंबर ऑफ कॉमर्स, पार्क मार्केट के सचिव श्री विनोद अग्रवाल, बाजार समिति चैंबर के श्री विनोद गुप्ता, श्री अशोक सर्राफ, श्री विकाश कंध्वे सहित अन्य लोग थे ।