गुलाम रशीद अंसारी व सुबेदा बीबी को तत्काल मिला वृद्धा पेंशन*

0

जिला जनसंपर्क कार्यालयधनबाद24 दिसंबर 2021प्रेस विज्ञप्ति*”आपके अधिकार-आपकी सरकार आपके द्वार”**गुलाम रशीद अंसारी व सुबेदा बीबी को तत्काल मिला वृद्धा पेंशन**कल्याणकारी योजनाओं की दी गई जानकारी, प्राप्त किये गए आवेदन*_योग्य लाभुकों को मिली पेंशन की ऑन स्पॉट स्वीकृति, मिनटों में बने राशन कार्ड_*शिकायतों का हुआ त्वरित निपटारा*_कंबल, मुख्यमंत्री पशुधन योजना, धोती साड़ी वितरण, स्वास्थ्य जांच, कोविड वैक्सीन कैम्प, मुख्यमंत्री रोज़गार सृजन योजना के तहत लोन सहित विभिन्न आवेदन निष्पादित_शुक्रवार को गोविंदपुर प्रखंड के जंगलपुर व जयनगर पंचायत, निरसा प्रखंड के सोनबाद पंचायत, तोपचांची प्रखंड के श्रीरामपुर पंचायत एवं बाघमारा प्रखंड के धर्माबांध व गोविंदाडीह पंचायत, धनबाद नगर निगम के वार्ड संख्या- 38 एवं 41 के लिए वार्ड विकास केंद्र- वार्ड संख्या 38 एवं चिरकुंडा नगर परिषद के वार्ड संख्या- 3 एवं 7 के लिए सामुदायिक भवन, धनकल बस्ती, वार्ड संख्या- 3 में शिविर का आयोजन किया गया। इसमें सरकार की सभी लोक कल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी देने, उनसे आवेदन प्राप्त करने एवं शिकायतों के त्वरित निष्पादन के उद्देश्य से सभी संबंधित विभागों द्वारा स्टॉल लगाया गया।संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी के अलावा टुंडी प्रखंड के रतनपुर पंचायत मे डीसीएलआर, निरसा प्रखंड के सिजुआ पंचायत मे जिला परिवहन पदाधिकारी, तोपचांची प्रखंड के सिंहदाहा पंचायत मे निदेशक डीआरडीए एवं बाघमारा प्रखंड के पथरगड़िया पंचायत मे जिला योजना पदाधिकारी की उपस्थिति में पंचायत स्तरीय शिविरों का आयोजन किया गया।_लाभुकों के अनुभव_*गुलाम रशीद अंसारी व सुबेदा बीबी को तत्काल मिला वृद्धा पेंशन*गोविंदपुर प्रखंड के जंगलपुर पंचायत में 73 वर्षीय गुलाम रशीद अंसारी व सुबेदा बीबी को तत्काल वृद्धा पेंशन मिलने पर दोनों बहुत भावुक हो उठे। कहा उनका जीविकापार्जन का कोई साधन नहीं था। उन्होंने वृद्धावस्था तक पेंशन हेतु निरंतर प्रयास किया। आज शिविर में आने पर उन्होंने पुनः पेंशन हेतु प्रखंड विकास पदाधिकारी को आवेदन दिया। जिसके उपरांत शिविर में ही उनके आवेदन को स्वीकृत कर लिया गया। अब उनके खाते में प्रत्येक माह एक हज़ार रुपये की दर से पेंशन की राशि प्राप्त होगी। इस राशि से वे अपनी आवश्यकताएँ पूरी कर पाएंगे। इस हेतु उन्होंने राज्य सरकार को सहृदय धन्यवाद दिया। सभी शिविरों में जरूरतमंदों को कंबल का वितरण किया गया। कोविड कैम्प लगाया गया जिसमें कोविड-19 वैक्सीनेशन, सैंपल टेस्टिंग की गई। साथ ही पेयजल, मास्क एवं सेनेटाइजर इत्यादि की व्यवस्था की गई। विधि व्यवस्था के संधारण हेतु सभी स्थानों पर सुरक्षा की व्यवस्था सुनिश्चित की गई थी।कार्यक्रम के दौरान सभी शिविरों के माध्यम से कुल 6065 आवेदन/शिकायत प्राप्त किए गए।जिसमें गोविंदपुर प्रखंड के जंगलपुर से 696 व जयनगर पंचायत से 483, निरसा प्रखंड के सोनबाद पंचायत 1851, तोपचांची प्रखंड के श्रीरामपुर पंचायत से 907 एवं बाघमारा प्रखंड के गोविंदाडीह पंचायत 740, धनबाद नगर निगम के वार्ड संख्या- 38 एवं 41 के लिए वार्ड विकास केंद्र- वार्ड संख्या 38 से 572 एवं चिरकुंडा नगर परिषद के वार्ड संख्या- 3 एवं 7 के लिए सामुदायिक भवन, धनकल बस्ती, वार्ड संख्या- 3 से 816 आवेदन प्राप्त किए गए।सभी शिविरों में स्थानीय जनप्रतिनिधिगण सहित संबंधित जिला स्तरीय वरीय नोडल पदाधिकारी, जिला स्तरीय सहयोगी वरीय नोडल पदाधिकारी, कार्यपालक पदाधिकारी, नगर प्रबंधक, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, पंचायत सचिव, राजस्व उपनिरीक्षक, जनसेवक, ग्राम रोजगार सेवक, सुपरवाइजर, आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका, जलसहिया, आशा कर्मी, सखी मंडल, कृषि मित्र, पोषण सखी व अन्य उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed