झारखंड लोक सेवा आयोग, रांची द्वारा आयोजित राज्य विधि विज्ञान प्रयोगशाला, झारखंड, रांची में सहायक निदेशक/वरीय वैज्ञानिक पदाधिकारी के विभिन्न पदों पर सीधी भर्ती प्रतियोगिता परीक्षा-2021 दिनांक 27 दिसंबर 2021 को आयोजित की गई

0

झारखंड लोक सेवा आयोग, रांची द्वारा आयोजित राज्य विधि विज्ञान प्रयोगशाला, झारखंड, रांची में सहायक निदेशक/वरीय वैज्ञानिक पदाधिकारी के विभिन्न पदों पर सीधी भर्ती प्रतियोगिता परीक्षा-2021 दिनांक 27 दिसंबर 2021 को आयोजित की गई है। प्रथम पाली में परीक्षा 11:00 बजे पूर्वाह्न से 12ः00 बजे मध्याह्न एवं द्वितीय पाली में अपराह्न 02:00 बजे से अपराह्न 04:00 बजे तक परीक्षा केंद्र डीएवी कपिलदेव पब्लिक स्कूल कडरू, रांची पर आयोजित की गई है।

इन परीक्षा केंद्रों पर कदाचार मुक्त वातावरण में परीक्षा के आयोजन को लेकर उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी रांची एवं वरीय पुलिस अधीक्षक रांची द्वारा पुलिस बल एवं पुलिस पदाधिकारियों के साथ दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। परीक्षा केंद्र पर भीड़ लगाकर विधि व्यवस्था भंग करने की आशंका को देखते हुए अनुमंडल दंडाधिकारी, सदर, रांची द्वारा परीक्षा केंद्रों के 200 मीटर की परिधि में निषेधाज्ञा जारी की गई है। जो निम्न है :-

सरकारी कार्य में लगे पदाधिकारियों/कर्मचारियों, सरकारी कार्यक्रम एवं शवयात्रा को छोड़कर 5 या 5 से अधिक व्यक्तियों का एक जगह जमा होना।

किसी प्रकार का ध्वनि विस्तारक यंत्र का व्यवहार करना।

सरकारी कार्य में लगे पदाधिकारियों/कर्मचारियों को छोड़कर किसी प्रकार का अस्त्र-शस्त्र जैसे बंदूक, राइफल रिवॉल्वर, बम, बारूद आदि लेकर चलना।

सरकारी कार्य में लगे पदाधिकारियों/कर्मचारियों को छोड़कर किसी प्रकार का हरवे-हथियार जैसे लाठी-डंडा, तीर-धनुष, गड़ासा भाला आदि लेकर चलना।

किसी प्रकार की बैठक या आम सभा का आयोजन करना।

परीक्षा केंद्रों के 200 मीटर की परिधि में यह निषेधाज्ञा दिनांक 27 दिसंबर 2021 को प्रातः 08:00 बजे से अपराह्न 07:00 बजे तक प्रभावी रहेगा।

========================

➡️ कोविड-19 का 💉अवश्य लें

➡️ अफवाहों से ↔️ रहें

➡️ कोविड-19 वैक्सीन ✅ है

➡️ 😷 का इस्तेमाल करें

➡️ कोरोना नियमों का पालन करें

➡️ 🤒 खांसी, सांस लेने में तकलीफ हो तो 👨🏻‍⚕️ से संपर्क करें

➡️ सफाई भी, 💊भी, कड़ाई भी-जीतेंगे कोरोना से 🥊 भी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed