2,20,226 छात्रों को कल्याण विभाग ने दी प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति
राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने पर जिला कल्याण विभाग की उपलब्धि
जिला कल्याण विभाग ने विगत 2 वर्ष में 2,20,226 छात्रों को प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति प्रदान की है। जिला कल्याण पदाधिकारी श्रीमती इंदु रानी ने बताया कि पिछले वर्ष 118360 तथा इस वर्ष 101866 छात्र छात्राओं को प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति उनके बैंक खाते में हस्तांतरित की है।
वहीं प्रवेशिकोत्तर छात्रवृत्ति योजना के तहत पिछले वर्ष 15768 छात्रों को लाभान्वित किया गया। इस वर्ष ऑनलाइन आवेदन सत्यापन की प्रक्रिया चल रही है। पिछले वर्ष 94 लाभुकों को चिकित्सा अनुदान तथा 16548 छात्रों के बीच साइकिल वितरण किया गया।
अत्याचार से राहत योजना में 23 पीड़ित के बीच 12.25 लाख रुपए का भुगतान किया गया। कब्रिस्तान घेराबंदी के लिए इस वर्ष 8 स्थलों के लिए योजना प्रारंभ की जा रही है। पिछले वर्ष 7 स्थलों के लिए लाभुक समितियों को कार्यादेश निर्गत किया है।
जाहिर स्थान घेराबंदी के लिए पिछले वर्ष 9 और इस वर्ष 12 योजना आरंभ की जा रही है। मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना में 104 तथा मुख्यमंत्री स्वरोजगार सृजन योजना में 42 लाभुकों को ऋण उपलब्ध कराने की स्वीकृति दी गई है।