समाज कल्याण विभाग ने 3 लाख 41 हजार 223 लाभुकों को पूरक पोषाहार कार्यक्रम से किया लाभान्वित

0

राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने पर

विगत दो वर्षों में समाज कल्याण विभाग ने पूरक पोषाहार कार्यक्रम के तहत 3 लाख 41 हजार 223 लाभुकों को लाभान्वित किया। वित्तीय वर्ष 2020-21 में 151976 तथा वित्तीय वर्ष 2021-22 में इस योजना से 189247 लाभुक लाभान्वित हुए हैं।

जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती स्नेह कश्यप ने बताया कि पूरक पोषाहार कार्यक्रम 6 वर्ष से कम उम्र के बच्चे, गर्भवती एवं धात्री माताओं के स्वास्थ्य और उनके पोषण की स्थिति में सुधार लाने के लिए यह चलाया जाता है।

बाल विवाह जैसी प्रथा पर रोक लगाने तथा महिला को शिक्षित एवं आत्मनिर्भर कर सशक्त बनाने के लिए चल रही मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में वित्तीय वर्ष 2020-21 में शत-प्रतिशत प्रथा इस वर्ष 54% लाभुक लाभान्वित किए गए हैं।

महिला सशक्तिकरण, बालिका शिक्षा तथा बाल विवाह प्रथा को खत्म करने के लिए चल रही मुख्यमंत्री सुकन्या योजना में गत वर्ष 350 तथा इस वर्ष 9575 लाभुक लाभान्वित हुए हैं।

विभाग ने दिव्यांग यंत्र उपकरण योजना में 375 लाभुकों को गत वर्ष ट्राई साइकिल, व्हीलचेयर, श्रवण यंत्र, वैशाखी उपलब्ध कराई। इस वर्ष भी लाभुकों को लाभान्वित करने की कार्रवाई की जा रही है।

दिव्यांग छात्रवृत्ति योजना के तहत पिछले वर्ष 182 एवं इस वर्ष 49 दिव्यांग छात्रों को छात्रवृत्ति उपलब्ध कराई गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *