बच्चों के वैक्सीनेशन अब स्कूल में ही, कुमार मधुरेंद्र सिंह एवं अनंत सोच लाइव का सफल प्रयास

0

मनीष रंजन की रिपोर्ट धनबाद के समाजसेवी कुमार मधुरेंद्र सिंह के देश के प्रधानमंत्री को दिनांक 17-10-2021 को लिखे गए पत्र में बच्चों के वैक्सीनेशन को उनके विधालयों में ही देने के आग्रह को आज धनबाद के उपायुक्त ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को पत्र लिखकर जिले के सभी स्कूलों में 15 से 18 वर्ष के आयू के बच्चों के लिए कोविड के टीकाकरण को सुनिश्चित करने का आदेश दिया है। कुमार मधुरेंद्र सिंह के प्रयास को अनंत सोच लाइव ने प्रमुखता से उठाया था जो आज सभी अभिभावकों के लिए खुशी एवं सुरक्षित वैक्सीनेशन का जरिया बनने जा रहा है।https://anantsoch.com/दसवीं-एवं-बारहवीं-के-परीक/

https://youtu.be/rH7DH5CjpP4

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *