मंदबुद्धि युवक जीशान खान की भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा पिटाई

0

धनबाद।जिले के सिटी सेंटर के समीप शुक्रवार को धरना कार्यक्रम के दौरान मंदबुद्धि युवक जीशान खान की भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा पिटाई ,उठक-बैठक कराने थूक चटवाने और जय श्रीमराम का नारा लगवाया गे था।इस मामले में गिरफ्तार एक आरोपी जितेंद्र साव को पुलिस ने गिरफ्तार किया था।जबकि तीन को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है।आज पुलिस के द्वारा आरोपी जितेंद्र साव को कोरोना व मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल लाया गया।यहां से उसे जेल भेज दिया जाएगा।घटना की वीडियो वायरल होने के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गंभीरता से लेते हुए जिला प्रशासन को ट्वीट कर कार्रवाई करने का आदेश दिया था।सीएम के ट्वीट के बाद डीसी संदीप कुमार के आदेश पर 5 नामजद और 10 अज्ञात लोगों के खिलाफ सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी।वहीं जीशान के भाई रेहान खान ने भी मामले को लेकर पुलिस से शिकायत की गई थी।रेहान का कहना था कि उसका भाई जीशान मानसिक रूप से बीमार रहता है।जिसका इलाज पिछले आठ से दस सालों से रांची के एक अस्पताल में चल रहा था।उन्होंने बताया कि शमशेर स्थित घर से जीशान निकलकर बाहर चला गया था।सिटी सेंटर के समीप बीजेपी का धरना कार्यक्रम चल रहा था।माइक की आवाज सुनकर वह रुक गया।जहां उसकी पिटाई भाजपा नेताओं के द्वारा की गई।यही नही उसे उठक बैठक कराया गया। थूक चटवाया गे।जय श्रीमराम का नारा लगवाया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *