यातायात पुलिस ने चलाया सघन मास्क चेकिंग अभियान

0

कोविड एप्रोप्रियेट बिहेवियर का पालन कराने के लिए

यातायात पुलिस ने चलाया सघन मास्क चेकिंग अभियान

कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को रोकने तथा लोगों को कोविड एप्रोप्रियेट बिहेवियर का पालन सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद, के निर्देश पर बुधवार को इंसिडेंट कमांडर सह अंचल अधिकारी धनबाद श्री प्रशांत कुमार लायक तथा ट्रैफिक डीएसपी श्री राजेश कुमार ने सिटी सेंटर के पास सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान लोगों को कोरोना की गंभीरता के बारे में जागरूक किया।

अभियान के दौरान एशियन जालान अस्पताल वाली लेन का प्रयोग कर रॉन्ग साइड से सिटी सेंटर की ओर आने वाले वाहन चालकों को रोका गया और उनसे जुर्माना वसूला गया।

अभियान का नेतृत्व कर रहे इंसीडेंट कमांडर सह अंचल अधिकारी धनबाद ने बताया कि विगत कुछ दिनों से जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र में ऐसा अभियान चलाया जा रहा है। जिस कारण लोगों में जागरूकता आई है। जांच के क्रम में देखा गया कि सभी लोगों ने मास्क लगाया है।

ट्रैफिक डीएसपी ने बताया कि सभी थाना क्षेत्रों में लगातार यह अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान बिना मास्क, बिना हेलमेट या बिना सीट बेल्ट का प्रयोग कर वाहन चलाने वालों से जुर्माना वसूला जा रहा है। उन्होंने कहा लगातार चल रहे अभियान के परिणाम स्वरूप अब लोग जागरूक हो गए हैं। इसलिए लोग मास्क लगाकर, दुपहिया वाहन चालक हेलमेट और चार पहिया वाहन चालक सीट बेल्ट का प्रयोग करते हैं।

अभियान में इंसीडेंट कमांडर सह अंचल अधिकारी धनबाद श्री प्रशांत कुमार लायक, ट्रैफिक डीएसपी श्री राजेश कुमार, सार्जेंट मेजर दीपक कुमार, यातायात थाना के इंस्पेक्टर राजेश्वर वर्मा, सिटी सेंटर ट्रैफिक पोस्ट के प्रभारी अजय मंडल व अन्य पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *