पश्चिम बंगाल में जलपाईगुड़ी के पास रेल हादसा हुआ है. यहां बीकानेर-गुवाहाटी एक्सप्रेस की कई बोगियां पटरी से उतर गई हैं.
- पश्चिम बंगाल में जलपाईगुड़ी के पास रेल हादसा हुआ है. यहां बीकानेर-गुवाहाटी एक्सप्रेस की कई बोगियां पटरी से उतर गई हैं. पश्चिम बंगाल के New Dimohani और New Maynaguri रेलवे स्टेशन के बीच यह हादसा हुआ. शाम करीब पांच बजे जब यह हादसा हुआ, उस समय ट्रेन नंबर 15633 बीकानेर से गुवाहाटी जा रही थी. ट्रेन बुधवार को बीकानेर जंक्शन से निकली थी और उसे गुरुवार शाम गुवाहाटी पहुंचना था.
हादसा न्यू दोमोहनी और न्यू मयनागुड़ी स्टेशन के बीच करीब 4 बजकर 53 मिनट पर हुआ. बचाव और राहत का काम शुरु हुआ. घायलों की संख्या फिलहाल स्पष्ट नहीं है. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक दर्जनभर से ज्यादा लोग हो सकते हैं.
हेल्पलाइन नंबर 0361- 2731622/623
दुर्घटनास्थल से मिले वीडियो फुटेज में दिख रहा है कि एलिवेटेड ट्रेन ट्रैक के बगल में पड़े कई क्षतिग्रस्त ट्रेन के डिब्बों के मलबे से लोगों को बचाया जा रहा है. स्थानीय लोगों और अन्य यात्रियों के साथ राहत और बचाव कार्यों में मदद करते हुए पुलिस को मौके पर देखा जा सकता है.
गुवाहाटी में पूर्वोत्तर प्रांतीय रेलवे (एनएफआर) के एक प्रवक्ता ने कहा कि दुर्घटना एनएफआर के अलीपुरद्वार संभाग के अंतर्गत एक इलाके में शाम करीब पांच बजे हुई. उन्होंने कहा कि दुर्घटना अलीपुरद्वार जंक्शन से 90 किलोमीटर से अधिक दूरी पर हुई. प्रवक्ता ने कहा, ”दुर्घटना राहत ट्रेन और एक मेडिकल टीम घटनास्थल के लिये रवाना हो गई है. हम विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा कर रहे हैं.”
सूत्रों के अनुसार एक राहत ट्रेन भी दुर्घटनास्थल के लिए रवाना की गई है. जलपाईगुड़ी जिला प्रशासन ने बताया कि घायल यात्रियों को मयनागुड़ी के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
हादसे की उच्चस्तरीय जांच के आदेश दे दिए गए हैं.