आयुष फाउंडेशन ने ग्रामीण बच्चों के साथ बसंत उत्सव मनाया

0

मनीष रंजन की रिपोर्ट धनबाद की सामाजिक कार्यकर्त्ता एवं आयुष फाउंडेशन धनबाद की सचिव श्रीमती अर्पिता अग्रवाल की टीम ने ज्ञान की देवी मां सरस्वती की पूजा के दूसरे दिन बलियापुर रोड के गोड़तप्पा गांव मे बच्चों के बीच स्पोर्ट्स के साथ पिकनिक भी मनाया। कई बच्चे जो स्पोर्ट्स के बारे मे जानते नहीं उनके साथ बिस्कुट रेस , स्पून रेस , टॉफ़ी रेस ,पानी भरो ,रस्सी खींचो आदि प्रतियोगिता आयोजित की गई। सचिव श्रीमती अर्पिता अग्रवाल ने अनंत सोच लाइव को बताया कि क्या बड़े क्या छोटे हमने भी इस प्रोग्राम में हिस्सा लिया और बच्चों के साथ हम भी कुछ क्षण के लिए बच्चे बन गए और खेल का आनंद पूरे हर्ष और उल्लास के साथ लिए। बच्चों ने बहूत उत्साहित हो प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। सभी बच्चों को गिफ्ट मे ड्राइंग बुक्स और कलर दिया गया। सभी लोगों ने घर मे बने इडली ,सांबर , चटनी ,टॉफ़ी,मिठाई का लुत्फ उठाया। इस खास अवसर पर आयुष फाउंडेशन धनबाद की सचिव श्रीमती अर्पिता अग्रवाल , उपसचिव कुमार प्रशांत ,आर्टिस्ट गणेश शर्मा ,यश अग्रवाल ,भानु प्रताप ,राहुल ,ऋतुराज ,गणेश महतो ,सोहम सहित कई अन्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *