रोबिन मुखर्जी लीग में जेल गोरा की ओर से सर्वाधिक रन हर्ष शर्मा ने 100 रन की शतकीय पारी खेलकर टीम को विजयी बनाने में अहम भूमिका निभाई

0
हर्ष शर्मा

धनबाद जिला क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वाधान में खेले जा रहे सुपर डिवीजन रोबिन मुखर्जी लीग मेंजेलगोरा क्रिकेट एकेडमी ने आईसीसी ए को  217 रन से हराकर लगातार सातवीं जीत दर्ज की जेल गोरा की ओर से सर्वाधिक रन हर्ष शर्मा ने 100 रन की शतकीय पारी खेली एवं चेतन सिंह 63 नीरू ने 30 रन की पारी खेली जवाबी पारी खेलते हुए आईसीसी की पूरी टीम 71 रनों में राजू हलधर की फिरकी गेंदबाजी में सिमट गई राजू हलदर ने टीम की तरफ से 7 विकेट चटकाए एवं ठाकुर 3 विकेट चटकाए आईसीसी ए की ओर से राजेश ने 21 रनों का योगदान दिया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *