आयुष फाउंडेशन द्वारा मोटिवेशनल वर्कशॉप का आयोजन केडीएम पब्लिक स्कूल में

0

मनीष रंजन की रिपोर्ट आज की भागमभाग एवं प्रतिस्पर्धात्मक माहौल में जिस चीज़ के प्रति सबसे ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है वह है बच्चों के चित दिमाग की । आज के बच्चों में सहनशीलता की कमी है जरूरत है उन्हे सही समय पर उचित सलाह की। बच्चों की मानसिकता को मजबूत बनाने के लिए समय समय पर काउंसिलिंग की जरूरत होती है। आज इसी सिलसिले में धनबाद की सामाजिक संस्था आयुष फाउंडेशन ने पाथरडीह, धनबाद के केडीएम पब्लिक स्कूल में वहां के बच्चों के लिए मोटिवेशनल वर्कशॉप का आयोजन किया। मोटिवेशनल कैंप में धनबाद की जानी मानी मोटिवेशनल स्पीकर मनीषा मंजरी ने बच्चों को मोटिवेट किया। कोरोना काल में स्कूलों के बंद होने से बच्चों के व्यवहार में परिवर्तन देखने में मिल रहे हैं। बच्चें कहीं ना कहीं पढ़ाई से दूर भाग रहे थे। उनका पढ़ाई की तरफ़ से रुझान कम होता जा रहा है। ऐसे मे मनीषा मंजरी का मोटिवेशनल स्पीच ने बच्चों मे जोश भर दिया। मनीषा मंजरी ने बच्चो को टाइम मैनेजमेंट और परीक्षा की तैयारी पर बहुत अच्छे सुझाव दिए। आपने बच्चों को टाइम मैनेज करते हुए अपने जीवन के लक्ष्य को कैसे प्राप्त करें इस पर बहुत महत्वपूर्ण राह दिखायी। बच्चे से बहुत ही उत्साहित और प्रेरीत हुए। स्कूल के टीचर्स भी उनकी स्पीच से काफ़ी प्रभावित नजर आये। करीब डेढ सौ बच्चों ने इस वर्कशॉप का लाभ उठाया। बच्चों ने उनसे काफी सवाल पूछे और सबने उनका ऑटोग्राफ भी लिया। आयुष फाउंडेशन की सचिव श्रीमती अर्पिता अग्रवाल ने अनंत सोच लाइव न्यूज को बताया कि संस्था की तरफ़ से स्कूल परिसर में परिंदों के लिए मिट्टी के बर्तन में पानी रखा गया । आज के इस विशेष कार्यक्रम में सचिव श्रीमती अर्पिता अग्रवाल, आर्टिस्ट श्री गणेश शर्मा , श्री एच. पी. रॉय ,स्कूल की प्रिंसिपल श्रीमती कुमकुम, श्रीमती राखी मिश्रा तथा स्कूल के अन्य टीचर्स भी उपस्थित होकर कैंप का लाभ उठाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed