धनबाद स्टेशन के दक्षिणीअंडरपास का हुआउद्घाटन

0

धनबाद स्टेशन के दक्षिणीअंडरपास का हुआउद्घाटन, मिलेगी सड़कजाम से राहत स्टेशन के दक्षिणी छोर को जोड़नेवाली सड़क और रेल अंडरपास ( लिमिटेडहाइट सबवे) का उद्घाटन शनिवार को सांसदपीएन सिंह, विधायक राज सिन्हा, डीआरएमआशीष बंसल ने संयुक्त रूप से किया। पर बड़ी संख्या में रेल अधिकारी तथा आमलोग उपस्थित थेआशीष कुमार झा, सीनियर डीईएनकोआर्डिनेशन अमित कुमार, सीनियर डीईएनइस्टेट राकेश कुमार, सीनियर कमांडेंट हेमंतकुमार, आईओडब्ल्यू दो पीके सिंह उपस्थितथे।मालूम हो कि धनबाद स्टेशन के दक्षिणी छोरपर सड़क और अंडरपास का निर्माण कार्य पूराहोने से बैंक मोड़ ओवरब्रिज और गया पुल परलगने वाली जाम से धनबाद के लोगों को मुक्तिमिल जाएगीउत्तरी छोर की तरह धनबाद स्टेशन का दक्षिणी छोर भवन भी गुलजार हो जाएगा । झरिया, कतरास, सिंदरी, केंदुआडीह सहित पुराना बाजार, गांधी नगर, बरमसिया, मनईटांड़ आदि क्षेत्रों के लोग आसानी से स्टेशन पहुंच सकेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *