जनता मार्केट को खाली नहीं कराया जा रहा है, आसपास के अवैध अतिक्रमण को हटाने की मुहिम चलायी जा रही है

0

मनीष रंजन की रिपोर्ट हाउसिंग बोर्ड की तरफ से एक बार फिर हाउसिंग कॉलोनी स्थित जनता मार्केट को खाली कराने की खबर से जनता मार्केट के दुकानदार फिर से अपने को असुरक्षित महसूस करने लगे थे। पिछली बार झारखंड सरकार के स्वास्थ्य मंत्री और धनबाद जिला प्रभारी श्री बन्ना गुप्ता के हस्तक्षेप और आदेश के बाद सभी दुकानदार को फिर से नये किराए को लेकर आवेदन करने को कहा गया था जो अभी भी चल रही है। लोगों को राहत दिलाने में कांग्रेस व्यापार प्रकोष्ठ के धनबाद जिलाध्यक्ष सह बैंक मोड चैंबर ऑफ कॉमर्स के सचिव श्री प्रभात सुरोलिया ने स्वास्थ्य मंत्री श्री बन्ना गुप्ता से धनबाद आगमन के दरम्यान मिलकर मार्केट को खाली कराने के आदेश को निरस्त कराया था तथा मार्केट खुलने के पश्चात जनता मार्केट में स्वागत समारोह आयोजित कर उनको धन्यवाद भी दिया था। लेकिन एक बार फिर मार्केट को खाली कराने के खबर को लेकर दुकानदार सशंकित हो गए । दुकानदारों की समस्या को देखते हुए श्री प्रभात सुरोलिया ने स्वास्थ्य एवं आपदा मंत्री एवं धनबाद प्रभारी श्री बन्ना गुप्ता से रांची में मुलाकात कर मार्केट को खाली कराने वाली खबर की बात रखी जिसे मंत्री महोदय ने संबंधित विभाग से वार्ता की। वार्ता में बताया गया कि खाली कराने का निर्णय नहीं है। आसपास के क्षेत्र को अतिक्रमण मुक्त करने का आदेश है। बैंक मोड चैंबर ऑफ कॉमर्स के सचिव तथा कांग्रेस व्यापार प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष श्री प्रभात सुरोलिया लगातार व्यवसायिक हित में लगे रहते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed