पहला कदम स्कूल का तीसरा दिव्य ज्योति स्टोर डी नोबिली स्कूल के पास, जय प्रकाश नगर में खुला

0
मनीष रंजन की रिपोर्ट


धनबाद में दिव्यांग बच्चों का स्कूल पहला कदम लगातार अपने बच्चों के मानसिक विकास के लिए कार्यक्रम चलाया करती है। उनके बौद्धिक विकास के लिए संचालिका श्रीमती अनिता अग्रवाल लगातार प्रयासरत रहती हैं। आज दिनाँक 18 – 06 -2022 को पहला कदम स्कूल ने दिव्यांगों के हित मे एक और कदम बढ़ाते हुए 18 साल से अधिक उम्र के बच्चों को आत्मनिर्भर बनाने हेतु दिव्यज्योति जनरल ट्रेनिंग स्टोर का शुभारंभ किया। यह स्टोर डी नोबिली स्कूल के नजदीक जय प्रकाश नगर में खुला। इसका उद्घाटन टुंडी विधायक श्री मथुरा प्रसाद महतो, समाज कल्याण अधिकारी श्रीमती स्नेहा कश्यप, पहला कदम की प्रेसिडेंट रेनू दुदानी , सचिव अनिता अग्रवाल समाज सेवी श्रीमती दक्षा राठोर ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर एवं फीता काट कर किया। सभी अतिथियों ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए समाज के सभी वर्ग के लोगो से सहयोग एवं प्रयास की अपील की। श्रीमती अनिता अग्रवाल ने कहा कि यह हमारी तीसरी जनरल ट्रेंनिग स्टोर का शुभारंभ किया गया है।। आज ही पहला कदम स्कूल में रांची से प्रभात खबर के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री कमल गोयनका और मुख्य संपादक श्री आशुतोष चतुर्वेदी पहली बार आये।उनके कर कमलों द्वारा स्कूल के सेंटर हेतु ट्रीडमिल का उद्घाटन किया गया। श्री गोयनका ने दिव्यांग जनों के हित के लिए पहला कदम के प्रयासों को देखते हुए कहा कि ये स्कुल पूरे झारखंड के लिए बेमिसाल सौगात है। आज के ही दिन एकल फाउंडेशन द्वारा सिद्धि विनायक होटल में दो दिवसीय आयोजित प्रदर्शनी में पहला कदम के दिव्यांग बच्चों द्वारा निर्मित हस्तकला सामग्रियों का स्टॉल लगाया गया। श्रीमती अनिता अग्रवाल ने एकल फाउंडेशन द्वारा मुहैया कराए गए प्लेटफॉर्म के लिए पहला कदम परिवार के तरफ से आभार प्रकट किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed