सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में ट्राॅमा सेंटर बनाने सहित कई निर्णय लिए गए

0
मनीष रंजन की रिपोर्ट


धनबाद उपायुक्त श्री संदीप सिंह की अध्यक्षता में आज समाहरणालय के सभागार में जिला सड़क सुरक्षा समिति की मासिक बैठक आयोजित की गई। बैठक में नेशनल हाईवे, स्टेट हाईवे, पथ प्रमंडल सहित शहर की मुख्य सड़को को अतिक्रमण से मुक्त करने, सभी चिह्नित अंधा मोड़ (ब्लाइंड स्पॉट) में सुधार करने, गोविंदपुर और तोपचांची में ट्रॉमा सेंटर का निर्माण करने व निरसा ट्रॉमा सेंटर के लिए मानवबल उपलब्ध कराने पर विस्तार से विचार विमर्श किया गया।बैठक में जोड़ापीपल चौक, साहिबगंज रोड से एनएच तक का एप्रोच रोड, दीवाना होटल के पास, आईएसएम आईआईटी के पास, प्रभातम मॉल के पास, बाघमारा डुमरा मोड़ सहित अन्य प्रमुख सड़कों व एनएच पर स्थित सर्विस लेन पर लगातार अभियान चलाकर उसे अतिक्रमण से मुक्त करने तथा तोपचांची तथा गोविंदपुर थाना के पास रखे हुए जब्त वाहनों को हटाने का निर्णय लिया गया।उपायुक्त ने जिले से होकर गुजरने वाली सभी प्रकार की सड़कों में स्पीड लिमिट तथा सड़क सुरक्षा से संबंधित जरूरी साइन बोर्ड लगाने, नेशनल हाईवे, स्टेट हाईवे, पथ प्रमंडल की सड़कों के डिवाइडर पर बनाए गए अवैध कट्स को हमेशा के लिए बंद करने, सभी प्रमुख सड़कों से जुड़ी लिंक रोड के जंक्शन पोइंट से पहले स्पीड ब्रेकर लगाने का निर्देश दिया। बैठक में ट्रैफिक सिग्नल स्थापित करने, बरटांड बस स्टैंड एवं स्टेशन रोड में यातायात सुगम बनाने के लिए उचित कदम उठाने, दो पहिया वाहन चालकों को बिना हेलमेट के तेल उपलब्ध नहीं कराने, बिना नंबर प्लेट और गलत तरीके से नंबर प्लेट का उपयोग कर वाहन चलाने वालों के विरुद्ध अभियान चलाने सहित अन्य बिंदुओं पर विचार विमर्श किया गया। बैठक में उपायुक्त श्री संदीप सिंह, उप विकास आयुक्त श्री शशि प्रकाश सिंह, नगर आयुक्त श्री सत्येंद्र कुमार, ग्रामीण एसपी श्रीमती रिष्मा रमेशन, अपर समाहर्ता श्री नंदकिशोर गुप्ता, डीटीओ श्री राजेश सिंह, परियोजना निदेशक एनएचएआई दुर्गापुर तथा गोविंदपुर सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed