विनोबा भावे में पढाये जाने वाले कोर्स साइबर सिक्योरिटीज पर एसएसएलएनटी कॉलेज में जागरुकता कार्यक्रम

0
मनीष रंजन की रिपोर्ट

तेजी से बढ़ते डिजिटलाइजेशन के साथ ही साइबर अपराध की गति भी उसी तरह बढ़ रही है। कोयलांचल में सैकड़ों लोग हर साल इसके शिकार होते हैं। जिले का आंकड़ा हजारों में है। साइबर अपराध पूरे देश में तेजी से बढ़ रहा है। जिसके चलते अब इसके बारे में नई शिक्षा नीति के तहत विनोबा भावे विश्वविद्यालय और काॅलेजों में शैक्षणिक सत्र 2022-23 में स्नातक और स्नातकोत्तर प्रोग्राम के छात्र साइबर सिक्योरिटी की पढ़ाई भी करेंगे।इसके तहत आज एसएसएलएनटी कॉलेज में एक जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
साइबर तकनीक सेल के पदाधिकारी ने कार्यक्रम में उपस्थित छात्राओं को जागरुक रहने की सलाह दी।स्नातक प्रोग्राम में साइबर सिक्योरिटी का बेसिक और मिड लेवल का कोर्स पढ़ाया जाएगा, जिसमें चार क्रेडिट होंगे जबकि स्नाकोत्तर प्रोग्राम में मिड और एडवांस लेवल की पढ़ाई करनी होगी, जिसके चार क्रेडिट होंगे। इसका मकसद, डिजिटल शिक्षा के दौर में छात्रों को साइबर ठगी के प्रति सावधान करना और तकनीकी ज्ञान देना है। इसके अलावा साइबर सुरक्षा के क्षेत्र में विशेषज्ञ तैयार करना है। इसमें साइबर सुरक्षा के लीगल, सामाजिक, आर्थिक पहलू से भी अवगत करवाया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed