होम जिला पंचायती राज पदाधिकारी,धनबाद के सेवानिवृत्त होने पर उपायुक्त सहित सभी अधिकारियों ने सम्मानित किया AnantSoch July 5, 2022 0 मनीष रंजन की रिपोर्टजिला पंचायती राज पदाधिकारी श्री अजीत कुमार सिंह सेवानिवृत्त हुए हैं। उपायुक्त श्री संदीप सिंह, उप विकास आयुक्त श्री शशि प्रकाश सिंह सहित अन्य पदाधिकारियों ने समाहरणालय में आयोजित समारोह में शॉल ओढ़ाकर एवं पुष्पगुच्छ भेंट कर की। जिला प्रशासन और सभी पदाधिकारियों की ओर से उनके मंगलमय भविष्य व स्वस्थ जीवन की कामना कर विदाई दी गई। सभी पदाधिकारियों ने सफल और स्वच्छ कार्यकाल के लिए बधाई दी।श्री अजित कुमार सिंह ने पहली बार 1991 में बलियापुर के प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी के रुप में सेवा शुरू की थी। इसके बाद उन्होंने गिरिडीह, पूर्वी सिंहभूम, चाईबासा, साहेबगंज और पलामु जिले में योगदान दिया। 24 अक्तूबर 2019 को धनबाद के जिला पंचायती राज पदाधिकारी का पदभार ग्रहण किया। 30 जून 2022 को वे सेवानिवृत्त हुए थे।अपने कार्यकाल के दौरान श्री अजित कुमार सिंह ने जिला पंचायती राज पदाधिकारी के तौर पर 2010 में पूर्वी सिंहभूम, 2015 में साहेबगंज तथा 2022 में धनबाद जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को सफलतापूर्वक संपन्न कराया।उपायुक्त ने कहा कि श्री अजित कुमार सिंह ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को सफलतापूर्वक संपन्न कराकर अपनी जिम्मेवारियों को बखूबी निभाया।श्री अजित कुमार सिंह ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि उन्होंने हर समय अपने कार्य पर ध्यान केंद्रित किया । सेवा भाव और लगन से दायित्व निभाने से प्रसन्नता मिली। उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान सभी का साथ मिलने के लिए जिले के एक-एक कर्मी के प्रति आभार व्यक्त किया।विदाई समारोह में उपायुक्त श्री संदीप सिंह, उप विकास आयुक्त श्री शशि प्रकाश सिंह, जिला कार्मिक अधिकारी श्री महेश भगत, उप निर्वाचन पदाधिकारी श्री मृत्युंजय कुमार पांडे, डीएसडब्ल्यूओ श्रीमती स्नेह कश्यप, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्रीमती ईशा खंडेलवाल, विशेष कार्य पदाधिकारी श्री सुशांत मुखर्जी, कार्यपालक दंडाधिकारी श्री अमर प्रसाद, डॉ प्रदीप कुमार, श्री अंशु कुमार पांडे, श्री रविंद्र नाथ ठाकुर, डीआईओ श्रीमती सुनीता तुलस्यान, कार्यालय अधीक्षक (पंचायत) श्री शांतानु सरकार सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित थे। Continue Reading Previous जल्द अंडरपास और फ्लाईओवर बनने की घोषणा के बाद श्री अमितेश सहाय ने मुख्यमंत्री से मुलाकात कर कानून व्यवस्था की ओर ध्यानाकर्षण कियाNext धनबाद सदर अस्पताल में वातानुकूलित कान्फ्रेंस रूम के लिए सिविल सर्जन को पत्र, अपर सचिव, स्वास्थ्य को प्रति More Stories होम भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटीज, धनबाद ने चिकित्सा शिविर एवं रक्तदान शिविर का आयोजन कर जरूरत मंदों को मुफ्त दवा वितरण किया AnantSoch November 22, 2024 0 होम रेडक्रॉस सोसाइटीज, धनबाद एवं शाहबाज सिद्दीकी मेमोरियल ने रक्तदान शिविर लगाकर 21 यूनिट रक्त संग्रह किया AnantSoch November 16, 2024 0 होम बिरसा मुंडा की 150 वीं जयंती एवं 24 वें राज्य स्थापना दिवस पर उपायुक्त, एसएसपी सहित जिला प्रशासन के पदाधिकारियों ने माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किए AnantSoch November 15, 2024 0 Leave a Reply Cancel replyYour email address will not be published. Required fields are marked *Comment * Name * Email * Website