झरिया पुनर्वास एवं विकास प्राधिकार की 33 वीं पार्षद की बैठक आयुक्त ने की

0
मनीष रंजन की रिपोर्ट

आज धनबाद में उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल के आयुक्त सह अध्यक्ष जेआरडीए श्री चंद्र किशोर उरांव की अध्यक्षता में मंगलवार को समाहरणालय के सभागार में झरिया पुनर्वास एवं विकास प्राधिकार (जेआरडीए) के 33 वीं प्रबंध पार्षद की बैठक आयोजित की गई। इसमें जेआरडीए के तहत चल रहे सभी विकास कार्य एवं योजनाओं की समीक्षा की गई।बैठक में वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए बजट की स्वीकृति के संबंध में चर्चा की गई। साथ ही बेलगड़िया टाउनशिप में निर्माणाधीन बारह हजार आवास तथा तैयार हो चुके 6352 आवासों की सुरक्षा के लिए टेंडर द्वारा सिक्योरिटी एजेंसी रखने का निर्णय लिया गया। इसके साथ सीसीटीवी कैमरे सहित एक कंट्रोल रूम तैयार करने तथा सुरक्षा गार्ड हेतु मैन पावर बजट तैयार करने का निर्देश दिया गया।झरिया विहार कॉलोनी बेलगड़िया में जल समस्या के निदान के लिए फेज दो के 2000 इकाई के लिए तीन नए डीप बोरवेल बनाने व वर्षों से लगे पुराने मोटर पंप सेट के स्थान पर नए मोटर पंप सेट के साथ कंट्रोल पैनल इत्यादि लगाने एवं सुचारू रूप से जलापूर्ति करने की अनुमति प्रदान की गई।झरिया पुनर्वास एवं विकास प्राधिकार में दो कनीय अभियंता की संविदा पर नियुक्ति करने के लिए किसी भी सरकारी सेवानिवृत्त कर्मी को नोटिफिकेशन जारी कर बहाल करने का निर्णय लिया गया।बैठक में फरवरी 2022 तक जरेडा कॉलोनी का विद्युत विपत्र भुगतान हेतु सैद्धांतिक स्वीकृति दी गई। वहीं प्रोजेक्ट मोनिटरिंग युनिट (पीएमयू) के अंतर्गत एवं दैनिक मजदूरी पर कार्यरत कर्मियों का सेवा विस्तार करने का निर्णय लिया गया।

बैठक में उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडलीय आयुक्त सह अध्यक्ष, जेआरडीए श्री चंद्र किशोर उरांव, उपायुक्त श्री संदीप सिंह, उप विकास आयुक्त श्री शशि प्रकाश सिंह, अपर समाहर्ता श्री नंदकिशोर गुप्ता, सदर अनुमंडल दंडाधिकारी श्री प्रेम कुमार तिवारी, जेआरडीए के प्रभारी श्री अमर प्रसाद झरिया मास्टर प्लान व भारत कोकिंग कोल लिमिटेड के पदाधिकारी उपस्थित थे।बैठक से पूर्व उपायुक्त श्री संदीप सिंह ने आयुक्त, उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल सह अध्यक्ष, जेआरडीए श्री चंद्र किशोर उरांव का सर्किट हाउस में पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed