बंगाली उन्नयन समिति एवं ए के रॉय मेमोरियल समिति ने कामरेड रॉय की तीसरी पूण्यतिथि मनायी

0
मनीष रंजन की रिपोर्ट



धनबाद क्षेत्र के एक समय के सर्वमान्य नेता कॉमरेड ए के राॅय की तीसरी पूण्यतिथि के अवसर पर लिंडसे क्लब में बांग्ला भाषा उनयन समिति एवं ए के रॉय मेमोरियल सोसाइटी के बैनर तले उन्हे श्रद्धासुमन अर्पित किया गया। बांग्ला भाषा उन्नयन समिति के अध्यक्ष श्री बेंगु ठाकुर ने मीडिया को बताया कि मासस तथा झारखंड मुक्ति मोर्चा के संस्थापक धनबाद से तीन बार सांसद तथा तीन बार विधायक रहे कॉमरेड ए के रॉय का तृतीय पुण्यतिथि मनाया गया है जिसमें सर्वप्रथम एके राय के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कॉमरेड ए के राय एक व्यक्ति नहीं एक विचार थे। आज हर एक व्यक्ति को उनके विचारों एवं आदर्श पर चलने की जरूरत है। कॉमरेड ए के राय ने कोयलांचल समेत पूरे झारखंड में शोषित पीड़ित दलित मजदूर तथा किसानों को जागरूक कराकर एक बड़ा संघर्ष किये थे। वर्त्तमान राजनीतिक दौर में सच्चाई यह है की वर्तमान में जो राजनीति या नेता बनने के लिए मेहनत कर रहे हैं उनको विशेष कर रॉय बाबू के हरएक छोटे बड़े संघर्ष लड़ाई को एकत्रित कर अपने जीवन और मार्ग पर लाने एवं ग्रहण करने की जरूरत है।

श्री सम्राट चौधरी ने मीडिया को बताया कि कॉमरेड ए के राय एक बहुत ही जाने माने एवं संघर्षशील नेता थे। अपने जीवन काल की सभी तनख्वाह एवं पेंशन राष्ट्र के नाम समर्पित किये थे। आज उनके नाम पर धनबाद ही नहीं पूरे झारखंड में कुछ भी नहीं है ऐसे में मैं वर्तमान सरकार से मांग करता हूं कि धनबाद के अस्पताल के नामकरण में एक बार पुनः एके राय जी का नाम समर्पित करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed