विप्र सेना की महिला प्रकोष्ठ ने सावन महाेत्सव का आयोजन कर महिलाओ ने जमकर मस्ती की

0
मनीष रंजन की रिपोर्ट

सरायढेला में शनिवार काे विप्र सेना महिला प्रकाेष्ठ के तत्वावधान में आयाेजित सावन महाेत्सव में महिलाओं ने जमकर आनंद उठाया। इस दाैरान महिलाओं ने सावन के झूले का भी आनंद उठाया और सावन के गीताें पर अपनी प्रस्तुती से सबका मन माेह लिया। महिलाओं ने एक से बढ़कर एक कार्यक्रम प्रस्तुत की। महाेत्सव में श्रीमती मनीषा मीनू सावन क्वीन बनीं। वहीं दूसरे स्थान पर श्रीमती सृष्टि तिवारी रहीं ताे तीसरे स्थान पर मुस्कान तिवारी रहीं। डांस में अनन्या घाेषाल काे पुरस्कार मिला। लकी ड्राॅ में श्यामली पांडेय और कल्पना झा काे पुरस्कार मिला। इस अवसर पर कार्यक्रम की मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश कमेटी की कार्यकारिणी सदस्य श्रीमती रागिनी सिंह ने विजेताओं के बीच पुरस्कार बांटा। कार्यक्रम की जज प्रसिद्ध चिकित्सक डाॅ शिवानी झा और प्रसिद्ध अधिवक्ता श्रीमती लाेपा मुद्रा थी। वहीं कार्यक्रम का संचालन कृति व अदिति ने किया। जिलाध्यक्ष श्रीमति नीतू तिवारी के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में महिलाओ ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। महिलाएं हरी-हरी साड़ियाें में सज धजकर कैट वाॅक की ताे किसी ने गीत प्रस्तुत किया ताे किसी ने फिल्मी गीताें पर शानदार नृत्य प्रस्तुत किया। श्रीमती सत्याराज ने अपनी गीताें से सबका मन माेह लिया था। इस अवसर पर श्रीमती ममता पांडेय, श्रीमती डाॅली अनुपमा, श्रीमती सुभद्रा झा, श्रीमती सत्याराज, श्रीमती सुशीला ओझा, श्रीमती अंजू, श्रीमती साधना, श्रीमती रेणू शर्मा एवं श्रीमती सुधा सहित कई अन्य ने भाग लिया। कार्यक्रम काे संबाेधित करते हुए डाॅ शिवानी झा ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमाें से महिलाओ के मस्तिष्क काे काफी रिलैक्स मिलता है वरना इस भाग दाैड़ की जिंदगी में महिलाओ से घर से ऑफिस तक में फंसकर रह जाती है। उन्हाेंने आयाेजकाें काे बधाई देते हुए कहा कि समय समय पर इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहने चाहिए। धन्यवाद ज्ञापन विप्र सेना महिला माेर्चा की जिलाध्धक्ष श्रीमती नीतू तिवारी ने दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed