होम आयुष फाउंडेशन ने तीज महोत्सव मनाया, महिलाओं ने खुबसूरत मस्ती की AnantSoch August 27, 2022 0 मनीष रंजन की रिपोर्ट हिंदू सुहागन महिलाओं का त्योहार तीज जो इस वर्ष 30-08-2022 को मनाया जायेगा पर उसके पहले ही महिलाओ ने अपने उमंग को बरकरार रखते हुए तीजोत्सव मनाया। धनबाद की सामाजिक संस्था आयुष फाउंडेशन ने स्टील गेट स्थित सृजन अकादमी में तीज महोत्सव मनाया। इस कार्यक्रम में तीस महिलाओं ने शिरकत की। आयुष फाउंडेशन की सचिव श्रीमती अर्पिता अग्रवाल ने बताया की सभी महिलायें पारंपरिक परिधान में खूब जंच रही थी। कार्यक्रम मे कुछ मजेदार गेम्स रखें गए थे, जैसे सेफ्टी पिन से हरी मिर्च उठाना , ग्लास से सिक्का उछाल कर कैच करना ,म्यूजिकल चेयर आदि। सभी ने गर्म चाय का लुफ़्त उठाया। सभी सुहागिनों को रिटर्न गिफ्ट भी दिए गए। उपस्धित सभी महिलाओं ने कहा की सामूहिक रूप से तीज महोत्सव मनाने में बहुत आनंद आया। खासकर गेम्स के आयोजन से तीज का रोमांच और बढ़ गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में उपाध्यक्ष कुमार प्रशांत और आर्टिस्ट श्री गणेश शर्मा का सराहनीय योगदान रहा। श्रीमती अर्पिता अग्रवाल ने कहा कि तीज के अवसर पर इस तरह के सामूहिक कार्यक्रम से पर्व का आनंद और बढ़ जाता है। आज के इस विशेष मौके पर अध्यक्ष श्रीमती प्रीति चौधरी, सचिव श्रीमती अर्पिता अग्रवाल , मीडिया प्रभारी श्रीमती नीतू तिवारी , श्रीमती नीलम तिवारी, श्रीमती साधना सिंह , श्रीमती गीता दास , श्रीमती सुभद्रा झा , श्रीमती पिंकी गुप्ता , श्रीमती साधना सूद , श्रीमती स्नेह प्रभा पांडेय , श्रीमतीक ल्पना झा , श्रीमती संतोषी आनंद , श्रीमती मधु सिन्हा , श्रीमती अंजलि कल्याणी , श्रीमती सत्या राज सहित कई महिलायें उपस्थित थीं। Continue Reading Previous सड़कों पर सांड एवं अन्य घुमंतू पशुओं के आतंक को लेकर नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव को पत्र तथा ईमेलNext वोटर कार्ड को आधार कार्ड से जोड़ने को लेकर 29-08-2022 को चला विशेष अभियान More Stories होम भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटीज, धनबाद ने चिकित्सा शिविर एवं रक्तदान शिविर का आयोजन कर जरूरत मंदों को मुफ्त दवा वितरण किया AnantSoch November 22, 2024 0 होम रेडक्रॉस सोसाइटीज, धनबाद एवं शाहबाज सिद्दीकी मेमोरियल ने रक्तदान शिविर लगाकर 21 यूनिट रक्त संग्रह किया AnantSoch November 16, 2024 0 होम बिरसा मुंडा की 150 वीं जयंती एवं 24 वें राज्य स्थापना दिवस पर उपायुक्त, एसएसपी सहित जिला प्रशासन के पदाधिकारियों ने माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किए AnantSoch November 15, 2024 0 Leave a Reply Cancel replyYour email address will not be published. Required fields are marked *Comment * Name * Email * Website