कोविड के बकाया भुगतान को लेकर जिले के बीएलओ ने सिविल सर्जन कार्यालय में जमकर नारेबाजी की

0
चंदन पाल की रिपोर्ट

कोविड के दौरान जिले के विभिन्न प्रखंडों में ऑपरेटरों के पद पर कार्यरत दर्जनों बी एल ओ ने आज धनबाद के सिविल सर्जन कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन करते हुए जम कर नारेबाजी की और जिला प्रशासन पर अनदेखी करने का आरोप लगाया । प्रदर्शन कर रहे श्री समरेश राणा ने बतलाया की लगातार पंद्रह माह से फंड की कमी बतला कर सीएस के द्वारा उन्हें बरगलाया जा रहा है और जब की चार बार उपायुक्त से भी बकाया भुगतान की गुहार लगा चुके हैं पर अभी तक कुछ भी सुनवाई नहीं हुई है। कमीशन संबंधी कार्यों का भुगतान जल्द कर दिया जा रहा है और हमारी मेहनत का बकाया पैसे देने पर बार बार फंड की कमी का बहाना बनाया जा रहा है। यदि आज हमारी मागों को मानते हुए जल्द से जल्द भुगतान नहीं किया जाता है तो हम उग्र आंदोलन को बाध्य हो जायेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed