सेवा पखवाड़ सप्ताह के दूसरे दिन विभिन्न संस्थानों में दिव्यांगों के लिए कृत्रिम अंगों एवं उपकरणों का वितरण किया गया

0
मनीष रंजन की रिपोर्ट

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलने वाले सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत आज 19 सितंबर को दिव्यांगों को कृत्रिम अंग एवं उपकरण दिए गए। भारतीय जनता पार्टी धनबाद जिला महानगर के द्वारा पहला कदम, जगजीवन नगर स्थित दिव्यांग विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री चंद्रशेखर सिंह ने की।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए धनबाद के विधायक श्री राज सिन्हा जी ने कहा की प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी जी के शासनकाल में दिव्यांग और मजबूत हुए हैं। प्रधानमंत्री जी की नीतियों ने दिव्यांग भाई बहनों को आगे बढ़ने का अवसर प्रदान किया है। केंद्र सरकार की नीतियां दिव्यांगों में भी कौशल का विकास कर रहा है। इससे रोजगार के साधन उपलब्ध हो रहे हैं। धनबाद के विधायक श्री राज सिन्हा ने पहला कदम स्कूल की संचालिका श्रीमती अनिता अग्रवाल के प्रति आभार प्रकट किया।जिला अध्यक्ष श्री चंद्रशेखर सिंह ने कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के शासनकाल की नीतियां और भारतीय जनता पार्टी संगठन के कार्य दिव्यांग भाई बहन के चहुंमुखी विकास में सहायक सिद्ध हो रहे हैं। मैं इस कार्यक्रम के आयोजन के लिए पहला कदम विद्यालय की संचालिका श्रीमती अनिता अग्रवाल जी के प्रति आभार प्रकट करता हूं।निवर्तमान महापौर श्री चंद्रशेखर अग्रवाल ने कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन का उत्सव भाजपा के कार्यकर्ता सेवा कार्य करके मना रहे हैं। वहीं पहला कदम विद्यालय की प्रमुख श्रीमती अनीता अग्रवाल ने कहा कि पहला कदम विद्यालय के विकास में भाजपा परिवार का काफी योगदान रहता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के शासनकाल में दिव्यांग जनों को काफी सुविधा मिली है। पहला कदम विद्यालय दिव्यांग जनों के विकास के लिए कृत संकल्पित है।भारतीय जनता पार्टी प्रदेश व्यापार प्रकोष्ठ के संयोजक श्री संजीव अग्रवाल ने कहा की प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी जी की नीतियों एवं कार्यक्रमों में गरीब कल्याण सर्वोच्च प्राथमिकता के रूप में दिखता है। इस अवसर पर श्रीमती माधुरी पान, श्री नितिन भट्ट, श्री मानस प्रसून, श्रीमती भारती गुप्ता, श्री विरेंद्र हांसदा, श्री मिल्टन पार्थ सारथी, पिंकी रावत, श्रीमती सुधा पांडे, श्री निर्मल प्रधान, श्री बृजनंदन शर्मा, श्री मदन तिवारी, श्री संतोष सिंह ,श्री अभिषेक श्रीवास्तव , श्रीमती श्रुति बारिक, मो अनवारूल हक, श्री बंटी झा, श्री मनजीत सिंह उपस्थित थे।

वहीं भारतीय जनता पार्टी धनबाद जिला महानगर के द्वारा बेकार बांध के निकट जीवन ज्योति संस्था में भी कृत्रिम अंग एवं उपकरणों को वितरित धनबाद के विधायक श्री राज सिन्हा , धनबाद के निवर्तमान महापौर श्री चंद्रशेखर अग्रवाल , जिला अध्यक्ष श्री चंद्रशेखर सिंह , श्री नितिन भट्ट ,श्री संजय झा, श्री मानस प्रसून एवं श्री महेंद्र शर्मा ने किया। इस कार्यक्रम में श्री संजीव बिओत्रा और श्री पवन तनेजा का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

एक अन्य कार्यक्रम में धनबाद के विधायक श्री राज सिन्हा ने एच इ स्कूल में आयोजित एक कार्यक्रम में दिव्यांग के बीच कृत्रिम अंग एवं उपकरण वितरित किए। इस अवसर पर डॉ कुणाल कुमार, न्यूरो फिजिशियन, श्री अरविंद कुमार सिंह ,श्री निर्मल प्रधान, श्री पप्पू साव सहित कई अन्य लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed