आयुष फाउंडेशन, धनबाद एवं सामाजिक संस्था लाडो रानी ने रक्तदान शिविर का आयोजन कर 25 यूनिट रक्त संग्रह किया

0
मनीष रंजन की रिपोर्ट
आयुष फाउंडेशन, धनबाद लगातार अपने सामाजिक दायित्व को निभाते हुए धनबाद के लोगों को एक नई उम्मीद देने का कार्य कर रही है। आज उन्होंने आयुष फाउंडेशन की सचिव श्रीमती अर्पिता अग्रवाल ने अपने पुत्र आयुष को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए उसके जन्मदिन पर सामाजिक संस्था लाडो रानी के संयुक्त तत्वाधान में साधना हॉस्पिटल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया। एसएनएमएमसीएच के द्वारा रक्त संग्रह किया गया । आज के इस विशेष शिविर में आयुष फाउंडेशन धनबाद की सचिव श्रीमती अर्पिता अग्रवाल सबसे पहले रक्तदान किया। श्रीमती अर्पिता अग्रवाल ने बताया अगर आज आयुष साथ होता तो आज 18 साल का हो जाता । आयुष ब्लड डोनेट करने के लिए बहुत व्याकुल रहता था पर 18 का ना होने के कारण ब्लड डोनेट ना कर सका । उसकी अधूरी इच्छा को पूर्ण करने हेतु इस शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत आयुष के जन्मदिन का केक काटकर किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डाॅ प्रतिभा राय, विभागाध्यक्ष ( स्त्री एवं प्रसूति ), एसएनएमएमसीएच थी। डाॅ प्रतिभा राय ने दूसरे रक्तदान के रूप में रक्तदान किया। भूमिहार महिला समाज की तरफ़ से सभी डोनर्स को रिफ्रेशमेंट और सर्टिफिकेट प्रदान किया गया । मुख्य अतिथि डॉ प्रतिभा रॉय को आयुष फाउंडेशन की तरफ़ से हैंडमेड गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया। डॉ प्रतिभा रॉय ने दोनों संस्थाओं के कार्य की सराहना करते हुए अपने सामाजिक दायित्व को निभाने के लिए शुभकामनाएं दी। शिविर में कुल 25 यूनिट रक्त संग्रह किया गया।
आज के इस विशेष कार्यक्रम में आयुष फाउंडेशन की सचिव श्रीमती अर्पिता अग्रवाल ,आर्टिस्ट गणेश शर्मा, श्री बाबूलाल , सामाजिक संस्था लाडो रानी की संस्थापक सह साधना हॉस्पिटल की संचालिका डॉ साधना , डॉ रामानुज , श्री चिरंजीव , श्री राजा, श्री श्यामल,
भूमिहार समाज से श्रीमती रूबी शाही, रत्नाकर, श्रीमती बबीता शर्मा, श्रीमती अर्चना कुमार,श्रीमती ममता, डॉ कलावती पांडे उपस्थित थीं।
श्रीमती रमा सिन्हा ,श्री गोपाल भट्टाचार्य , श्रीमती नीतू सिंह ,जस्सी जसीम ,संतोषी आनंद ,अंजलि,आदि को आयुष फाउंडेशन की तरफ़ से हैंडमेड गिफ़्ट देकर सम्मानित किया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *