होम शहीद कमांडेंट हीरा झा की मूर्ति का अनावरण पार्क मार्केट,हीरापुर में विधिवत कर श्रद्धासुमन अर्पित किया गया AnantSoch October 24, 2022 0 मनीष रंजन की रिपोर्ट धनबाद के जांबाज कमांडेंट, केंद्रीय रिजर्व पूलिस बल के श्री हीरा कुमार झा जो नक्सली से लोहा लेते हुए शहीद हुए थे। उन्हे मरणोपरांत शौर्य चक्र से सम्मानित किया गया था। आज उनकी प्रतिमा का अनावरण पार्क मार्केट, झरना पाडा मोड़ पर केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के धनबाद, प्रधानखांता स्थित 154 बटालियन के सेकेंड इन कमांड श्री दलजीत सिंह भाटी एवं श्री राजेश कुमार सिंह ने की। इस अवसर पर सीआरपीएफ के कई अन्य अधिकारी भी मौजूद थे। सभी आगंतुक अतिथियों ने जांबाज कमांडेंट की मूर्ति पर माल्यार्पण कर नमन किया तथा उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित की। हीरापुर में पले बढे स्वर्गीय हीरा झा के सम्मान में इस चौक का नाम हीरा झा चौक रखा गया। इस अवसर पर शहीद हीरा झा के भाई श्री रंजन झा एवं श्री सुधीर झा विशेष रूप से उपस्थित थे। सभी आगंतुक अतिथियों को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया। सेकेंड इन कमांड श्री राजेश कुमार सिंह एवं श्री दलजीत सिंह भाटी ने शहीद हीरा झा की मूर्ति के अनावरण करने को एक गौरवपूर्ण क्षण बताया।इस अवसर पर श्री श्री श्यामा पूजा कमिटि,पार्क मार्केट, हीरापुर के श्री विकास सिंह चौधरी,श्री संजय सिंह चौधरी, श्री दीपक सिंह चौधरी , श्री कमल कुमार, श्री संजीत मुखर्जी, धनबाद चैंबर ऑफ कॉमर्स, पार्क मार्केट, हीरापुर के अध्यक्ष श्री संजीव चौरसिया, सचिव श्री विनोद अग्रवाल, कोषाध्यक्ष श्री मनीष रंजन, सह सचिव श्री राजेश साव ,भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष श्री संजय झा, श्री निर्मल प्रधान, लालमणि वृद्धाश्रम के सचिव श्री बी सुधीर सहित असंख्य लोग उपस्थित थे। उपस्थित सभी जनों ने शहीद श्री हीरा झा की मूर्ति पर माल्यार्पण किया। Continue Reading Previous धनबाद की ट्रैफिक व्यवस्था एवं स्कूली वैन एवं बसों में जीपीएस लगाने को लेकर जिला परिवहन पदाधिकारी को पत्र तथा ईमेलNext दीवाली की रात तेलीपाड़ा काली मंदिर के पास मोबाइल छिनतई, मामले में एक नाबालिग को लोगों ने किया पुलिस के हवाले More Stories होम भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटीज, धनबाद ने चिकित्सा शिविर एवं रक्तदान शिविर का आयोजन कर जरूरत मंदों को मुफ्त दवा वितरण किया AnantSoch November 22, 2024 0 होम रेडक्रॉस सोसाइटीज, धनबाद एवं शाहबाज सिद्दीकी मेमोरियल ने रक्तदान शिविर लगाकर 21 यूनिट रक्त संग्रह किया AnantSoch November 16, 2024 0 होम बिरसा मुंडा की 150 वीं जयंती एवं 24 वें राज्य स्थापना दिवस पर उपायुक्त, एसएसपी सहित जिला प्रशासन के पदाधिकारियों ने माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किए AnantSoch November 15, 2024 0 Leave a Reply Cancel replyYour email address will not be published. Required fields are marked *Comment * Name * Email * Website