आयुष फाउंडेशन ने सीसीडब्लूओ मीडिल स्कूल में ड्राइंग प्रतियोगिता एवं स्पोर्ट्स का आयोजन किया

0
मनीष रंजन की रिपोर्ट

आयुष फाउंडेशन ,धनबाद अपने दायित्व को निभाते हुए आज सीसीडब्लूओ काॅलोनी स्थित सीसीडब्लूओ मीडिल स्कूल में ड्राइंग कंपटीशन और स्पोर्ट्स का आयोजन किया। ड्राइंग प्रतियोगिता में बच्चो को तीन वर्गो में बांटा गया । जूनियर वर्ग के बच्चों को सांता क्लॉज ,मध्य वर्ग को शीत ऋतु और सीनियर वर्ग को उनका सपना बनाने को दिया गया । पचास बच्चों ने ड्रॉइंग प्रतियोगिता में हिस्सा लिया । ड्रॉइंग कंपटीशन के जज के रूप में सीनियर टीचर श्री प्रवीण सिंह और आर्टिस्ट श्री राजीव अग्रवाल को बुलाया गया था। तत्पश्चात स्पोर्ट्स का आयोजन किया गया। स्कूल के करीब 150 बच्चो ने स्पोर्ट्स में अपनी भागीदारी निभाई। बच्चो के लिए सौ मीटर रेस ,जूते पहने , सैक रेस ,अपना गंतव्य ढूंढो, तालमेल आदि स्पर्धा का आयोजन किया गया। प्रतिभागियों में सफल तीन को और ड्राइंग कंपटीशन जीतने वाले बच्चो को सामाजिक संस्था लाडो रानी की तरफ़ से मेडल और संतोष ऑप्टिकल की तरफ से सर्टिफिकेट प्रदान किया गया। मुख्य अतिथि के तौर पर श्रीमती अंजू गंडोत्रा (संथापक और प्रिंसिपल किड्स आर अस प्ले स्कूल), मून सिन्हा रॉय एवं डॉ साधना उपस्धितथी। सृजन अकादमी की तरफ़ से सभी गणमान्य अतिथियों को सम्मानित किया गया और बच्चो के बीच टॉफी वितरित किया गया। आयुष फाउंडेशन की सचिव श्रीमती अर्पिता अग्रवाल ने बताया कि आयुष फाउंडेशन धनबाद अपना सामाजिक दायित्व निभाते हुए नित्य कोई ना कोई कार्यक्रम आयोजित करती रहती है। श्रीमती अंजू गंडोत्रा ने सभी बच्चो को टॉफी खिलाई और उज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।आज के इस विशेष कार्यक्रम में सचिव श्रीमती अर्पिता अग्रवाल ,संयोजक आर्टिस्ट गणेश शर्मा ,श्रीमती सुजाता रंजन, तनिषा ,राहुल मंडल , स्कूल की प्रभारी प्रधानयापिका श्रीमती पूजा प्रियदर्शनी, शकुंतला कुमारी ,संध्या रानी ,उषा कुमारी, लता विश्वकर्मा, नीलम कुमारी ,लाडो रानी से डाॅ साधना, रिटायर्ड सिविल सर्जन डाॅ शशि भूषण,चिरंजीव एवं श्यामल आदि मौजूद थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed