होम धनबाद के अशर्फी अस्पताल में बायपास सर्जरी की शुरुआत जल्द होगी– डाॅ सूरज चवन AnantSoch December 10, 2022 0 चंदन पाल की रिपोर्टहम सभी जानते हैं कि असर्फी हॉस्पिटल का कार्डियोलॉजी विभाग अपने प्रख्यात हृदय रोग विशेषज्ञों के लिए जाना जाता है। यहॉ डॉ. सूरज चवन हर महीने लगभग एक सौ से भी ज्यादा हृदय रोगी मरीजों को ऑपरेशन द्वारा उनका ईलाज करके उनकी जान बचा रहे है। डॉ. सूरज कई हृदय रोग के मरीजो की जान बचा चुके है तथा नित्य दिन बचा रहे है लेकिन आजकल की जीवन शैली के कारण हृदय के गंभीर बीमारी से मरीज ग्रासित हो रहे है, जिन्हे कार्डियो वैस्कुलर सर्जरी (बायपास सर्जरी) की आवश्यकता होती है, वैसे मरीजों को बडे शहरों जैसे वेल्लोर, बंगलोर, दिल्ली और अन्य महानगरों का रूख करना पड़ता है, जिससे उन्हे आर्थिक चोट व परेशानियों का सामना करना पड़ता है। मरीज के परेशानियों को देखते हुए डॉ. सूरज ने यह महसुस किया कि यहॉ भी कार्डियो वैस्कुलर सर्जरी (बायपास सर्जरी) की व्यवस्था होनी चाहिए तथा असर्फी हॉस्पीटल के प्रबंधक के पास अपनी बात रखी। डॉ. सूरज की आगुवाई में असर्फी हॉस्पीटल के प्रबंधक ने यहाँ कार्डियो वैस्कुलर सर्जरी (बायपास सर्जरी) की स्थापना की शुरूआत करने की बात की है।असर्फी हॉस्पीटल प्रबंधक नें कार्डियो वैस्कुलर सर्जरी (बायपास सर्जरी) की शुरूआत करने हेतु मशीनों का ऑर्डर दिये जा चुके है जिसमें प्रमुख रूप से कार्डियोपल्मोनरी बाईपास मशीन (सीबीएम), हेमोथर्म, इंट्रा-एओर्टिक बैलून पंप (IABP) मशीन, सीटीभीएस मोडूलर ओटी व अन्य मशीनें को इमपोर्ट किया जा रहा है।कार्डियोपल्मोनरी बाईपास मशीन (सीबीएम) या हार्ट-लंग मशीन एक उपकरण है जो शरीर को रक्त और ऑक्सीजन प्रदान करते हुए अस्थायी रूप से हृदय और/या फेफड़ों के काम को अपने हाथ में लेता है। इसका उपयोग अक्सर गंभीर प्रक्रियाओं के दौरान किया जाता है जिसके लिए हृदय को रोकना पड़ता है। हेमोथर्म का प्रयोग रक्त तापमान प्रबंधन में किया जाता है। इंट्रा-एओर्टिक बैलून पंप (IABP) मशीन यह हृदय को अधिक रक्त पंप करने में मदद करता है।डॉ. सूरज की अगुवाई में कार्डियो वैस्कुलर सर्जरी (बायपास सर्जरी) के लिए बहार से डॉक्टरों की टीम आ रही है इसमें मुख्य रूप से सीटीभीएस सर्जन, पर्फ्युजनिस्ट, सीटीभीएसएनेस्थेटिस्ट व पारामेडिकल एवं नर्सिंग स्टॉफ को महानगरों से बुलाया जायेगा।अब धनबाद वासियों को कार्डियो वैस्कुलर सर्जरी (बायपास सर्जरी) के लिए सदूर महानगरों का रूक नही करना पडेगा।डॉ. सूरज ने कहा कि “जब हृदय की नसें ब्लॉक हो जाती हैं तो बायपास सर्जरी की जाती है. बायपास सर्जरी में छाती में चीरा लगाकर अंदर से एक धमनी जिसे इंटरनल थोरेसिक आर्टरी कहते हैं का ऑपरेशन किया जाता है. इसमें पहले हाथ या पैर की नस लेते हैं और इसका इस्तेमाल वाहक नली के तौर पर करते हैं. यह तभी किया जाता है जब हृदय की तीनों मुख्य धमनियों में समस्या होती है. इसको बायपास सर्जरी इसलिए कहते हैं क्योंकि जहां पर ब्लॉकेज होती है उससे आगे बायपास नली के जरिए हृदय की मांसपेशियों में रक्त का प्रवाह कराया जाता है.”असर्फी अस्पताल धनबाद और उसके आस-पास के क्षेत्रों में बहुत ही किफायती कीमत पर कोरोनरी आर्टरी सर्जरी (CABG) (बायपास सर्जरी) की सुविधा प्रदान करने वाला धनबाद का एकमात्र सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल होगा।हृदय रोग से ग्रासित वैसे गरीब मरीज जिन्हें कोरोनरी आर्टरी सर्जरी (CABG) करना अनिवार्य हो और उनके पास ईलाज के लिए पैसे न हो वे मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी उपचार योजना से अपना निःशुल्क ईलाज करवा सकते है, असर्फी हॉस्पीटल, मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी उपचार योजना से सूचीबद्ध है। इसके अलावा कोल इंडिया, भारतीय रेलवे, सीजीएचएस, ईएसआई, ईसीएचएस, केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF), सिम्फर, आईएसएम, जैसी संस्था के साथ भी सूचीबद्ध है।गरीब मरीजों के निशुल्क ईलाज के लिए आयुष्मान भारत योजना को सूचीबद्ध करने हेतु झरखण्ड सरकार को ढेड वर्ष पुर्व आवेदन दिया गया है, जो झारखण्ड सरकार द्वारा लंबित है। प्रसंगवश यह बताना उचित होगा कि धनवाद व झारखण्ड में छोटे-मोटे सभी हॉस्पीटलों में आयुष्मान भारत योजना चल रहा है लेकिन आसर्फी हॉस्पीटल जो 250 बेड, एनएबीएच व एनएबीएल से मन्याता प्राप्त हॉस्पीटल यहॉ आयुष्मान भारत योजना अभी तक शुरू नही हुई, यह खेद की बात है। गंभीर बीमारी से ग्रासित गरीब तबके के लोग जिनका ईलाज धनबाद के आयुष्मान भारत योजना से सूचीबद्ध हॉस्पीटलों में नही किया जा सकता है। उनलोगों को बहार जाना पड़ता है, जिससे उन्हे आर्थिक चोट व परेशानियों का सामना करना पड़ता है। Continue Reading Previous अपराध निरोधक दिवस पर अपराधों को रोकने के लिए बुद्धिजीवी मंच का सत्याग्रहNext टीबी की रोकथाम के लिए देश में सभी तरह के तंबाकू के उत्पादन एवं बिक्री पर प्रतिबंध के लिए प्रधानमंत्री को पत्र More Stories होम भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटीज, धनबाद ने चिकित्सा शिविर एवं रक्तदान शिविर का आयोजन कर जरूरत मंदों को मुफ्त दवा वितरण किया AnantSoch November 22, 2024 0 होम रेडक्रॉस सोसाइटीज, धनबाद एवं शाहबाज सिद्दीकी मेमोरियल ने रक्तदान शिविर लगाकर 21 यूनिट रक्त संग्रह किया AnantSoch November 16, 2024 0 होम बिरसा मुंडा की 150 वीं जयंती एवं 24 वें राज्य स्थापना दिवस पर उपायुक्त, एसएसपी सहित जिला प्रशासन के पदाधिकारियों ने माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किए AnantSoch November 15, 2024 0 Leave a Reply Cancel replyYour email address will not be published. Required fields are marked *Comment * Name * Email * Website